'तलाक होते ही मां पीछे पड़ गई थीं, कोई इसकी शादी करा दो' बोले आमिर अली 

1 Jun 2024

Credit: Instagram

आमिर अली छोटे और बड़े पर्दे के जाने माने कलाकार हैं. इन दिनों वो अपने नये शो 'लुटेरे' को लेकर चर्चा में हैं. 

दूसरी शादी करेंगे आमिर? 

आज तक डॉट इन से एक्सलूसिव बातचीत में एक्टर ने अपने करियर और पर्सनल लाइफ को लेकर वो बातें शेयर कीं, जिससे अब तक उनके फैन्स अन्जान हैं. 

आमिर ने बताया कि तलाक के बाद उनकी जिंदगी का मुश्किल दौर शुरू हो गया था. पर हां किसी तरह उन्होंने खुद को संभाला और नये सिरे से जिंदगी शुरू की. 

वहीं अब आमिर से उनका रिलेशनशिप स्टेटस पूछा गया. जवाब में एक्टर ने कहा- मैं सिंगल हूं. मैं प्यार में विश्वास करता हूं. 

 'तलाक के अगले दिन से ही मम्मी ने कहना शुरू कर दिया था कि शादी कर लो. कोई मेरी शादी करा दे. वो शादी कराने के पीछे पड़ी रहती हैं.'

 एक्टर की पर्सनल लाइफ की बात करें, तो इन्होंने 2010 में संजीदा शेख से शादी रचाई थी. दोनों टेलीविजन के पॉपुलर कपल थे. 

शादी के बाद दोनों को एक बेटी भी हुई, लेकिन किसी कारणों से 2022 में दोनों तलाक लेकर अलग हो गये.

आमिर कहते हैं कि अतीत में जो हुआ उसे भूलकर वो आगे बढ़ना चाहते हैं. अच्छा काम करना चाहते हैं और अगर कोई चाहने वाला मिला, तो उसके साथ सेटल हो सकते हैं.