इरफान पठान की एनिवर्सरी पार्टी में GF संग पहुंचे थे आमिर खान, EX वाइफ भी दिखीं साथ, Video Viral

15 Mar 2025

Credit:  Instagram

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान इन दिनों अपनी लव लाइफ को लेकर हेडलाइन्स में बने हुए हैं.

गर्लफ्रेंड संग दिखे आमिर

दो बार तलाक होने के बाद आमिर खान अब फिर से प्यार में हैं. आमिर ने खुलासा किया है कि वो गौरी स्प्रैट संग रिलेशनशिप में हैं और दोनों करीब पिछले 1 साल से डेट कर रहे हैं. 

इसी बीच पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान की वेडिंग एनिवर्सरी का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आमिर गर्लफ्रेंड संग दिखाई दे रहे हैं. 

दरअसल, पिछले महीने इरफान पठान ने इंटीमेट तरीके से अपनी वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट की थी. इरफान पठान के एनिवर्सरी बैश में आमिर खान अपनी गर्लफ्रेंड गौरी संग पहुंचे थे. 

पार्टी का वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने वीडियो में आमिर की गर्लफ्रेंड गौरी को भी नोटिस किया. गौरी, आमिर के पीछे खड़ी नजर आईं

खास बात ये है कि वीडियो में आमिर की एक्स वाइफ किरण राव भी नजर आ रही हैं. इससे इतना तो साफ है कि आमिर की गर्लफ्रेंड से उनकी एक्स वाइफ किरण भी अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं. 

वीडियो में आमिर और गौरी के अलावा जहीर खान और उनकी पत्नी भी नजर आईं. साथ ही सचिन तेंदुलकर भी पत्नी अंजलि संग दिखाई दिए.

आमिर की लव लाइफ की बात करें तो उनकी दो बार शादी टूट चुकी है. आमिर ने पहली शादी रीना दत्ता से की थी, लेकिन कुछ सालों बाद उनका तलाक हो गया था.

आमिर ने फिर दूसरी शादी किरण राव से की. मगर अफसोस एक्टर की ये शादी भी टूट गई. पहली शादी से आमिर के दो बच्चे हैं और दूसरी शादी से एक बेटा है. दो बार तलाक का दर्द झेलने के बाद आमिर अब गौरी संग रिश्ते में है.