11 JAN
Credit: Instagram
आमिर खान इंडस्ट्री के मोस्ट टैलेंटेड एक्टर्स में से एक हैं. उनका फिल्मी करियर शानदार रहा है, लेकिन आमिर ने पर्सनल लाइफ में काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं.
Credit: Credit name
आमिर दो बार तलाक का दर्द झेल चुके हैं. उनकी पहली शादी रीना दत्ता से हुई थी, जो कुछ सालों में टूट गई. आमिर की किरण राव संग दूसरी शादी भी लंबी नहीं चली.
हालांकि, आमिर अपनी पर्सनल लाइफ पर ज्यादा बात करने से बचते हैं. लेकिन अब उन्होंने बेटे जुनैद की फिल्म 'लवयापा' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर अपनी दोनों एक्स वाइफ के बारे में बात की.
आमिर खान ने कहा- मैं बहुत ज्यादा रोमांटिक आदमी हूं. मां कसम में बहुत ज्यादा रोमांटिक हूं. बहुत फनी लगता है बोलते हुए, लेकिन ये बात मेरी दोनों बीवियों से पूछ सकते हैं आप. सच बोल रहा हूं.
आमिर ने आगे कहा- मैं हूं उस टाइप का. मैं बहुत रोमांटिक हूं. मेरी फेवरेट फिल्में भी रोमांटिक हैं. जब मैं रोमांटिक फिल्में देखता हूं तो उसमें खो जाता हूं.
उम्र के साथ प्यार की समझ को लेकर आमिर खान बोले- जिंदगी में जब आगे बढ़ते हैं तो हमारी प्यार की डेफिनेशन और समझ धीरे-धीरे बदलती रहती है.
जब हम 18 साल के होते हैं, उसमें एक अलग जोश और इमोशन होता है. फिर आप समझते हैं, जिंदगी को, लोगों को, खुद को. इतने सालों में मुझे समझ आया है कि मेरे अंदर क्या-क्या कमियां रही हैं. मैंने उन्हें सुधारने की कोशिश की है.