90 साल की हुईं आमिर खान की अम्मी, जश्न में शामिल हुईं जूही चावला, शेयर की इनसाइड फोटो

14 Jun 2024

Credit: Instagram

13 जून को आमिर खान की अम्मी जीनत हुसैन 90 साल की हो गई हैं. मां के जन्मदिन पर आमिर ने एक ग्रैंड पार्टी होस्ट की.

आमिर की मां के बर्थडे पर पहुंचीं जूही 

खुशी का मौका था इसलिए आमिर के कई दोस्त जश्न का हिस्सा बनने जीनत हुसैन के बर्थडे पर पहुंचे.

आमिर खान की करीबी की दोस्त जूही चावला भी पार्टी में शामिल हुईं और उन्होंने वेन्यू से इनसाइड फोटो भी शेयर की है.

तस्वीर में जूही पिंक के कलर के सूट में आमिर खान के साथ पोज देती दिख रही हैं.

एक्ट्रेस ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- अम्मी की स्पेशल बर्थडे पार्टी में पूरी फैमिली से मिलकर खुशी हुई. 

किरण राव ने भी इंस्टाग्राम पर जीनत हुसैन की फोटो शेयर कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है. 

वहीं आयरा खान ने भी दादी की फोटो शेयर कर उन्हें बर्थडे विश किया. ये पहला मौका नहीं है जब आमिर ने धूमधाम से अम्मी का बर्थडे मनाया है.

वो इसी तरह साल अपनी अम्मी के बर्थडे को यादगार बनाने की कोशिश करते हैं.