26 Jan 2025
पूरे देश में आज गणतंत्र दिवस की धूम मची हुई है. हर देशवासी अपने देश की महानता और इसके संविधान के गुणगान गा रहा है.
बॉलीवुड के भी कई सितारे गणतंत्र दिवस के मौके पर देशवासियों को बधाई दे रहे हैं. सुपरस्टार आमिर खान भी आज देशभक्ति के रंग में रंगे हुए दिखे.
आमिर आज 26 जनवरी के दिन गणतंत्र दिवस मनाने दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा 'स्टैचू ऑफ यूनिटी' पहुंचे. उन्होंने वहां पहले तिरंगे को सलाम किया और फिर सभी के साथ राष्ट्रगान भी गाया.
आमिर ने इस मौके पर सफेद कुर्ता पहना था जिसपर उन्होंने तिरंगे का बैज भी लगाया. इस बीच एक्टर ने मीडिया के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की.
आमिर ने कहा- मुझे मौका मिला कि मैं बैठकर हमारे स्वतंत्रता सेनानियों को याद कर सकूं जिसमें मेरे ग्रेट अंकल मौलाना आजाद भी हैं, जो गांधीजी के साथ आजादी की लड़ाई में साथ थे.
'आज मेरे लिए काफी खास दिन था और मुझे काफी आनंद आया. ये एक बहुत ही ऐतिहासिक जगह से जिसके बारे में हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी ने सोचा और बनवाया. मैं सभी देशवासियों से आग्रह करूंगा कि वो यहां जरूर आएं.'
आमिर को दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा पर गणतंत्र दिवस मनाता देख उनके फैंस काफी गर्व महसूस कर रहे हैं. उनका दिल बाग-बाग हो उठा है.
आमिर इन दिनों अपने बेटे जुनैद की फिल्म 'लवयापा' प्रमोट कर रहे हैं. वो फिल्म की प्रमोशन के लिए जगह-जगह ट्रेवल कर रहे हैं.
जुनैद और खुशी भी अपनी फिल्म को प्रमोट करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. वो अपनी अपकमिंग फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड हैं. उनकी फिल्म 7 फरवरी को रिलीज हो रही है.
वहीं आमिर भी अपनी आने वाली फिल्म 'सितारे जमीन पर' की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. पहले उनकी फिल्म क्रिसमस 2024 को रिलीज होने वाली थी लेकिन फिल्म को कुछ कारणों की वजह से पोस्टपोन किया गया था.