23 नवंबर 2024
Credit: Credit Name
डायरेक्टर मंसूर खान, सुपरस्टार आमिर खान के कजिन हैं. मंसूर की बनाई फिल्मों 'कयामत से कयामत तक' और 'जो जीता वही सिकंदर' में आमिर ने काम किया था.
मंसूर खान के निर्देशन में बनीं ये दोनों ही फिल्में हिट साबित हुई थी. हालांकि अब मंसूर ने बताया है कि उन्होंने 'जो जीता वो सिकंदर' के पहले ड्राफ्ट को बदला था.
डायरेक्टर ने बताया कि फिल्म का पहला ड्राफ्ट इतना खराब था कि इससे आमिर खान का करियर खराब हो सकता था. उन्होंने ये भी कहा कि वो 'कयामत से कयामत तक' के सीन्स दोबारा शूट करना चाहते थे.
इंडिया नाउ एंड हाउ यूट्यूब चैनल संग बातचीत में मंसूर खान ने कहा, 'मैंने एक कहानी लिखनी शुरू की थी, जो आगे चलकर जो जीता वही सिकंदर बनी.'
'डैडी (नासिर हुसैन) कयामत फिल्म रहे थे, आमिर को लॉन्च करने के लिए. हमने 1986 में शुरुआत की थी और फिल्म 1988 में रिलीज हुई थी. मैं एक स्लो फिल्ममेकर हूं.'
'पॉइंट ये है कि जो जीता के लिए मेरे दिमाग में भी आमिर थे. वो उस वक्त 19-20 साल के रहे होंगे. शुक्र है मैंने वो फिल्म नहीं बनाई. मैं आमिर का करियर बरबाद कर देता.'
मंसूर ने बताया कि क्योंकि वो 'जो जीता वही सिकंदर' की स्क्रिप्ट से खुश नहीं थे, उनके पिता ने उन्हें 'कयामत से कयामत तक' बनाने को कहा. डायरेक्टर ने बताया कि वो तब भी उस फिल्म से खुश नहीं थे और आज भी नहीं हैं.
उन्होंने कहा, 'मैं पहले ट्रायल से परेशान था. मैंने अपने पिता से कह रहा था कि हमें सीन्स को रि-शूट करना चाहिए. वो बहुत खराब हैं. मेरे पिता मेरी नहीं सुन रहे थे और कॉन्फिडेंस से घूम रहे थे, क्योंकि उन्हें लगा था फिल्म अच्छी बनी है.'
डायरेक्टर आगे बोले, 'मेरे पिता ने ऑडियंस की नब्ज पकड़ ली थी. लेकिन मुझे कुछ नहीं पता था. मैं फिल्मी आदमी नहीं थी. मुझे समझ आया कि जो सीन मुझे पसंद नहीं आए थे, वो लोगों ने पसंद किए हैं. तो मैंने जो जीता को दोबारा सोचा और लिखा.'
अब मंसूर खान फिल्मी दुनिया को छोड़ तमिलनाडु में रहते हैं. उनकी बेटी जैन मैरी खान, बॉलीवुड और ओटीटी में काम कर रही हैं. कजिन आमिर खान बड़े सुपरस्टार बन चुके हैं.