28 JAN 2025
Credit: Instagram
आमिर खान के साथ दंगल फिल्म कर चुकीं फातिमा सना शेख भी इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकी हैं.
फातिमा ने बताया कि वो एक नहीं बल्कि दो-दो बार कास्टिंग काउच का सामना कर चुकी हैं. उनका एक्सपीरियंस काफी बेहुदा रहा.
बॉलीवुड बबल से बातचीत में फातिमा बोलीं- उन्होंने मुझसे डायरेक्ट कहा कि तुम तो कुछ भी करने को तैयार रहोगी, है ना?
मैंने उनसे कहा कि हां मैं इस किरदार के लिए पूरी मेहनत करूंगी और जो भी इस किरदार के लिए जरूरी होगा वो करूंगी.
फातिमा ने बताया कि डायरेक्टर के ऐसा कहने पर वो बार-बार यही कहती रहीं. फिर उसने एक्ट्रेस को कहा कि तुम जानबूझकर बेवकूफ बनने का नाटक कर रही हो.
फातिमा बोलीं कि मैं देखना चाहती थी कि वो और कितना नीचे गिर सकता है. इसलिए मैं एक ही बात को रिपीट कर रही थी.
एक्ट्रेस ने आगे बताया कि हर फिल्म मेकर एक जैसा नहीं होता, कई डायरेक्ट भी मुंह पर बोल देते हैं. एक बार वो हैदराबाद में थीं तो डायरेक्टर ने सामने से कहा था.
फातिमा बोलीं- हम एक कमरे में थे, और डायरेक्टर इस बारे में बहुत खुलकर बात कर रहे थे, इशारे दे रहे थे कि आपको लोगों से मिलना होगा. वो इसे सीधे नहीं कहते थे, लेकिन ये साफ था कि उनका क्या मतलब था.
फातिमा ने 2015 में तेलुगू फिल्म Nuvvu Nenu Okkatavudam करने के बाद साउथ की कोई फिल्म नहीं की.