8 साल बाद टूटी शादी, दर्द से गुजरी इमरान खान की EX वाइफ! सालों बाद बोली- अंधेरों में...

11 JAN

Credit: Instagram

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के भांजे और एक्टर इमरान खान ने साल 2011 में अपनी चाइल्डहुड लव अवंतिका मलिक से शादी रचाई थी.

तलाक पर अवंतिका ने तोड़ी चुप्पी

लेकिन शादी के 8 साल बाद 2019 में दोनों तलाक लेकर अलग हो गए थे. अवंतिका हमेशा से अपने टूटे रिश्ते पर चुप्पी साधी रही हैं. लेकिन अब तलाक के सालों बाद उनका दर्द छलका है. 

अवंतिका ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने बताया है कि साल 2019 उनके लिए मुश्किल था. वो टूट गई थीं. 

पोस्ट में अवंतिका ने एक्स हसबैंड इमरान खान या तलाक का जिक्र तो नहीं किया है, लेकिन उन्होंने 2019 साल को मुश्किल और दर्दभरा बताया है, ये वही साल है जब उनका इमरान खान से 8 साल का रिश्ता खत्म हुआ था. 

इसलिए फैंस उनके पोस्ट को तलाक से जोड़ रहे हैं. पोस्ट में अवंतिका ने अपने दो दोस्तों से सालों बाद मिलने के बाद लिखा- मैं लंबे समय (4-5 साल) बाद अपने दो दोस्तों से मिली. 

पिछली बार उन्होंने मुझे साल 2019 में देखा था, जब मैं सबसे ज्यादा टूटी और बिखरी हुई थी.

तब से उन्होंने मुझे अब देखा है और उन दोनों ने एक ही बात कही कि उन्होंने अब मेरी रियल पर्सनैलिटी को देखा. उन्होंने मुझमें जो खुशी देखी उससे मेरी आंखों और चेहरे पर चमक आ गई. 

अवंतिका ने आगे कहा- ऐसा इसलिए है क्योंकि मैंने हमेशा अच्छे की उम्मीद रखी. 

 सबसे डार्क और मुश्किल वक्त में (ऐसे कुछ ही थे), मैंने खुद को याद दिलाया कि अगर मैं सिर्फ अपने अंदर के प्यार को बाहर निकालने पर ध्यान दूंगी तो यूनिवर्स उसे मुझ तक वापस पहुंचाएगा, क्योंकि जो अंदर होता है, वही बाहर होता है.