6 साल की उम्र में हुआ TB, 14 की उम्र में झेला सेक्शुअल अब्यूज, आमिर की बेटी हुई इमोशनल

29 Nov 2024

Credit: Ira Khan

आमिर खान और रीना दत्ता की लाडली बेटी आयरा खान डिप्रेशन, सेक्शुअल अब्यूज और टीबी जैसी गंभारी बीमारी से जूझ चुकी हैं. 

आयरा हुईं इमोशनल

पिंकविला संग बातचीत में आयरा ने बताया कि करीब साढ़े 3 साल वो रोज रात में रोती थीं और सो जाती थीं. कितनी बार उन्होंने घरवालों से कहा कि उन्हें डॉक्टर की जरूरत है. 

"साढ़े 3 साल यही सिलसिला चलता रहा. रोज सिर दर्द रहता था. मैं जब यंग थी तो पेरेंट्स का तलाक हो गया. 6 साल की थी, तब टीबी हुई थी."

"जब 14 साल की थी तो मेरे साथ सेक्शुअल अब्यूज हुआ था. मेरे पेरेंट्स का जब तलाक हुआ तो वो एक दिन में नहीं हो गया. जब वो हुआ तो उसने सबकी जिंदगी बदल दी."

"सेक्शुअल अब्यूज भी मेरा सिर्फ एक दिन नहीं हुआ. पर अगर होता तो उस एक दिन का बुरा इफेक्ट भी मुझपर काफी आता. मैं इन चीजों के बाद खुद को बोझ समझने लगी थी."

"मैं कहती थी कि मुझे सोना और अगली सुबह उठना नहीं है. हर रोज मैं 10-12 घंटे सोती थी. क्योंकि मैं जिंदा नहीं रहना चाहती थी."

"किसी और को भी अगर इस तरह का डिप्रेशन होता है तो मैं सुनकर डरती हूं. डिप्रेशन एक बहुत बुरी बीमारी है. मैं आज भी इससे डरती हूं."