हनीमून पर पति संग रोमांटिक हुईं आमिर की बेटी, रेड बिकिनी में लगीं ग्लैमरस

24 JAN 2024

Credit: Instagram

आमिर खान की बेटी आयरा उदयपुर में ग्रैंड वेडिंग के बाद हनीमून पर हैं. उन्होंने लेटेस्ट फोटोज शेयर की हैं.

हनीमून पर आयरा

फोटो में आयरा को पति नूपुर संग देखा जा सकता है. कपल एक दूसरे के साथ क्वॉलिटी टाइम एंजॉय कर रहा है.

आयरा-नूपुर ने रोमांटिक फोटो शेयर की है. नूपुर जहां शर्टलेस नजर आते हैं. वहीं आयरा बिकिनी में हैं.

आमिर की बेटी रेड बिकिनी में ग्लैमरस लग रही हैं. स्टारकिड ने अपने लुक को सिंपल रखा है.

फोटो में नूपुर और आयरा कैमरा को देखते हुए पोज दे रहे हैं. उनकी केमिस्ट्री दमदार नजर आती है.

आयरा और नूपुर जब भी साथ आते हैं फैंस के लिए ट्रीट से कम नहीं होता. कपल मेड फॉर ईच अदर लगता है.

आयरा मैरिड लाइफ को एंजॉय कर रही हैं. उदयपुर वेडिंग से पहले उन्होंने मुंबई में कोर्ट मैरिज की थी.

आयरा-नूपुर की शादी में पापा आमिर खान बेहद इमोशनल हुए. बेटी की शादी में कई दफा उनके आंसू छलके.

मैरिड क्लब में शामिल हो चुके आयरा-नूपुर की वेडिंग फोटोज वायरल हैं. कपल ने मुंबई में स्टार स्टडेड रिसेप्शन दिया था.