बिकिनी में आमिर की बेटी, हनीमून पर पूल किनारे पति संग हुईं रोमांटिक, बोलीं- 1 महीने...

4 FEB 2024

Credit: Ira Khan

आमिर खान की लाडली बेटी आयरा खान शादी के बाद पति नूपुर शिखरे संग काफी अच्छा टाइम स्पेंड कर रही हैं.

पति संग आयरा का रोमांस

शादी के बाद न्यूलीवेड कपल आयरा और नूपुर हनीमून पर गए थे. कपल बाली में रोमांटिक टाइम एन्जॉय करने के बाद अब लौट आया है.

लेकिन आयरा अभी हनीमून की यादों में खोई हुई हैं. आयरा ने अपने हनीमून से कई तस्वीरें शेयर की हैं.

 पहली फोटो में आयरा बिकिनी में नजर आ रही हैं. पूल किनारे कपल अपना ब्रेकफास्ट एन्जॉय कर रहा है.

एक दूसरे फोटो में आयरा और नूपुर बीच पर रोमांटिक टाइम स्पेंड करते हुए देखे जा सकते हैं. दोनों एक दूसरे संग काफी खुश नजर आ रहे हैं.

हनीमून पर नूपुर और आयरा एक दूसरे के प्यार में डूबे दिखाई दिए. दोनों मेड फॉर ईच अदर लग रहे हैं. दोनों की जोड़ी शानदार है. 

हनीमून की तस्वीरें शेयर करते हुए आयरा ने पूछा आपका हनीमून कैसा था? उन्होंने पति नूपुर पर प्यार लुटाते हुए उन्हें I love you भी कहा. नूपुर ने भी आयरा को I love you बोलकर उनपर प्यार बरसाया है. 

हनीमून की कई तस्वीरों में आमिर के दामाद अलग-अलग लोकेशन पर हेड स्टंट भी करते नजर आ रहे हैं, जिसे लेकर कई यूजर्स उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं.

बता दें कि आयरा-नूपुर की शादी को 1 महीना हो गया है. दोनों ने पिछले महीने 3 जनवरी को कोर्ट मैरिज करके हमेशा के लिए एक दूजे का हाथ थामा था.