7 July 2024
Credit: Ira Khan
आमिर खान की लाडली बेटी आयरा खान ने इसी साल जनवरी के महीने में बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे संग क्रिश्चिन वेडिंग की. इस दौरान की तमाम तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं.
शादी को 6 महीने हो गए हैं और दोनों ही शादीशुदा लाइफ में बेहद खुश हैं. कुछ दिनों पहले दोनों को आयरा की दादी के 90th बर्थडे पर देखा गया था.
आयरा ने इस दौरान की कुछ तस्वीरें अब शेयर की हैं. इसी के साथ उन्होंने अपने दिल की बात कही है. साथ ही बताया है कि वो थोड़ा डरी हुई हैं.
आयरा ने कैप्शन में लिखा- मुझे पता है कि इन फोटोज में बहुत सारी चीजें और लोग हैं. पर मैं चाहती हूं कि आफ लोग सिर्फ दादी के चेहरे पर फोकस करो. उनपर भी.
"केक कटिंग सेरेमनी ने 15 मिनट लगे. उनके लिए इतनी देर तक खड़े रह पाना काफी मुश्किल था. क्योंकि उन्हें कमजोरी थी. होती है, इस उम्र के लोगों को आप लोग जानते होंगे."
"मैं भी कई बार सोचती हूं कि उम्र में बढ़ना कैसा होता है. सिर्फ बाल सफेद हो जाने से आप बड़े नहीं हो जाते हैं. उम्र के साथ आपकी बॉडी भी जवाब देने लगती है."
"आप अपनी ताकत खोते रहते हैं. मैं सोचती हूं कि क्या इस उम्र में आकर मैं अपनी लाइफ को एन्जॉय कर पाऊंगी. या मैं इस इमोशन को जी पाऊंगी. मुझे डर लगता है."