डिप्रेशन में आमिर की बेटी आयरा, अकेलापन कर रही महसूस, बोलीं- इतने सालों...

22 June 2024

Credit: Ira Khan

आमिर खान की लाडली बेटी आयरा खान ने इसी साल जनवरी में बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे संग शादी रचाई थी. खान परिवार में धूमधाम से इसका जश्न मनाया गया था. 

डिप्रेशन में आयरा

शादीशुदा लाइफ में आयरा बेहद खुश हैं, लेकिन उनकी जिंदगी में अभी भी कुछ दिन और कुछ पल ऐसे आते हैं, जब वो डिप्रेशन में खुद को महसूस करती हैं.

सिर्फ यही नहीं, आयरा का कहना है कि इतने सालों बाद, इलाज के बाद वो खुद को अकेला महसूस करती हैं. इससे वो जूझ रही हैं और निकल नहीं पा रही हैं. 

आयरा ने एक वीडियो शेयर किया, जिसके कैप्शन में लिखा- इतने साल हो गए, लेकिन आज भी मैं खुद को इनसिक्योर महसूस करती हूं. 

"आज भी कई बारी वो पल आते हैं, जब मैं सोचती हूं कि कोई मुझे समझ नहीं रहा, कोई मुझे सुन नहीं रहा और न ही मैं उन्हें समझा पा रही हूं."

"फिर मैं अपना दिमाग डाइवर्ट करती हूं. खुद को किसी काम में लगाती हूं तो ये सारे इमोशन्स बंद होते हैं. लेकिन खुद को किसी काम में लगाना भी मेरे लिए एक टास्क होता है."

"मेरे लिए मुश्किल होता है, अपने लोगों से बातचीत कर पाना. मेरे मन में या फिर दिमाग में क्या चल रहा है इसके बारे में खुलकर बता पाना, ये सब मेरे लिए मुश्किल होता है."