आमिर खान की बेटी आयरा को उनके सपनों का राजकुमार मिल गया है. 10 जनवरी को उन्होंने नूपुर शिखरे संग शादी रचाई.
उदयपुर में 3 दिनों तक आयरा की शादी का फंक्शन चला. फिर मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी रखी गई, जहां सितारों का जमावड़ा लगा.
शादी के फंक्शंस से फ्री होकर आयरा ने प्री-वेडिंग की अनसीन फोटोज शेयर की हैं. इनमें वो अपने दोस्तों संग चिल कर रही हैं.
एक फोटो में आयरा लेटी हुई हैं. उन्होंने और उनकी दोस्त ने आई मास्क लगा रखा है. ब्राइड बनने से पहले आयरा ने खूबसूरत दिखने की तैयारी की थी.
दोस्तों और फैमिली संग आयरा ने खूब मस्ती की. इन तस्वीरों से साफ नजर आता है शादी के हर फंक्शन में स्टारकिड ने कितना एंजॉय किया.
फैंस ने आयरा की इन तस्वीरों को ढेर सारा प्यार दिया है. लेकिन एक फोटो है जिस पर आयरा ट्रोल हो रही हैं.
तस्वीर में आमिर की बेटी के मुंह में सिगरेट है. उनका ब्यूटी सेशन चल रहा है. बालों को हाईलाइट और फेस मेकअप किया जा रहा है.
मेकअप के बीच आयरा ने सिगरेट के साथ पोज दिया. ये तस्वीर सामने आते ही हेटर्स आमिर खान की बेटी के पीछे पड़ गए हैं.
यूजर्स का मानना है इस तरह से स्मोकिंग को प्रमोट करना अच्छी बात नहीं है. एक ने लिखा- ऐसी फोटो क्यों दिखानी. आपकी अच्छी आदत किसी की जिंदगी बर्बाद कर सकती है.
शख्स का कहना है- आयरा ने अपने पिता के बारे में जरा भी नहीं सोचा और फोटो पोस्ट कर दी. यूजर्स कमेंट में नो स्मोकिंग लिख रहे हैं.