बहन आयरा की शादी में इस चीज के लिए एक्साइटेड था आमिर खान का छोटा बेटा 

4 जून 2024

फोटो क्रेडिट: Ethereal Studio/इंस्टाग्राम

आमिर खान की बेटी आयरा खान ने इसी साल जनवरी में अपने बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे से शादी रचाई है. ये शादी उदयपुर में धूमधाम से हुई थी.

आयरा ने भाई को लेकर की बात

बेटी की शादी में आमिर खान संग उनकी पहली पत्नी रीना दत्ता और दूसरी पत्नी किरण राव को खुशी के आंसू बहाते देखा गया था. यहां एक्टर के छोटे बेटे आजाद ने भी अहम भूमिका निभाई.

इस शादी के सेलिब्रेशन में आमिर खान और किरण राव के साथ आजाद राव खान ने सिंगिंग परफॉरमेंस दी थी. इस दौरान उन्होंने बहन आयरा को खुश कर दिया.

अब आयरा ने छोटे भाई के साथ एक क्यूट फोटो पोस्ट की है. इसमें आजाद को ब्लैक कलर का रोब पहने देखा जा सकता है. रोब पर लिखा है- 'दुल्हन का भाई'.

इसके साथ कैप्शन में आयरा खान लिखा, 'वो इकलौता इंसान जो रोब्स को लेकर उतना ही एक्साइटेड था, जितनी मैं थी. बढ़िया दिमाग एक जैसा ही सोचते हैं.'

आयरा खान ने नूपुर शिखरे संग 10 जनवरी को शादी की थी. इस शादी में दोनों के परिवार संग करीबी दोस्त और रिश्तेदार शामिल हुए थे.

नूपुर शिखरे पेशे से फिटनेस ट्रेनर हैं. खबरों के मुताबिक, नूपुर एक वक्त पर आमिर खान को ट्रेन किया करते थे. 2020 में आयरा और नूपुर की मुलाकात हुई थी और फिर प्यार हो गया था.