13 JAN
Credit: Instagram
फिल्ममेकर किरण राव ने साल 2005 में आमिर खान संग शादी रचाई थी. इस शादी से उनका एक बेटा भी है, जिसका वेलकम कपल ने सरोगेसी से 2011 में किया था.
किरण संग आमिर की ये दूसरी शादी थी. मगर दोनों का रिश्ता लंबा नहीं चल पाया. साल 2021 में आमिर और किरण तलाक लेकर अलग हो गए थे. तलाक के बाद दोनों मिलकर बेटे की परवरिश कर रहे हैं.
किरण और आमिर तलाक के बाद भी अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं. लेकिन अब लेटेस्ट इंटरव्यू में किरण ने बताया कि आमिर संग उनके तलाक से बेटे आजाद पर कितना फर्क पड़ा था.
फिल्मफेयर संग बातचीत में किरण राव बोलीं- हमारा सेपरेशन काफी आराम से हो गया था, क्योंकि तलाक लेने के लिए रेडी होने से पहले हमने अपना टाइम लिया था.
लंबे समय तक हमने अपनी शादी पर काफी काम किया. हमने तलाक लेने का फैसला भी बहुत सोच समझकर किया था. हमने कभी लड़ाई नहीं की.
हमारे बीच कभी-कभी ही बहसबाजी होती थी. लेकिन ऐसा कभी कुछ नहीं हुआ, जिसे 12 घंटों के अंदर सॉल्व ना किया जा सके. हमारी बहस वैसे ही होती थी, जैसी एक बच्चे की पेरेंट्स के साथ होती है.
हमें पता था कि इस शादी में बचाने को बहुत कुछ है. हमारा रिश्ता भले नहीं चल सका लेकिन हम बच्चे को यूं बेसहारा नहीं छोड़ सकते थे. हमने अपना वक्त लिया और इसे आराम से सुलझाया. हमें क्लोजर मिल चुका था.
परिवार और आजाद के सपोर्ट सिस्टम का विश्वास बनाए रखा. यह सुनिश्चित किया कि उसे कभी भी इमोशनल महसूस न हो.
हमारे अंदर परिवार और आजाद के सपोर्ट सिस्टम का विश्वास बढ़ाने की भावना भी थी. हमनें ये सुनिश्चित किया कि वो कभी इमोशनल फील ना करे.
किरण ने ये भी कहा कि भले ही आमिर और वो अब शादी के बंधन में बंधे हुए नहीं हैं, लेकिन एक दूसरे से अभी भी प्यार करते हैं. किरण, आमिर को अपना अच्छा दोस्त और टीचर मानती हैं.