बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान और दंगल गर्ल फातिमा सना शेख एक बार फिर से चर्चा में हैं.
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, आमिर खान ने अपनी एक अपकमिंग फिल्म में फातिमा सना शेख को कास्ट किया है.
फिल्म का अभी टाइटल फाइनल नहीं हुआ है. लेकिन मूवी की कहानी कॉमेडी ड्रामा पर बेस्ड होगी.
रिपार्ट के मुताबिक, आमिर खान फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे. फिल्म का नरेशन पूरा हो चुका है. आमिर और फातिमा सना शेख दोनों ही इस प्रोजेक्ट से काफी खुश हैं.
रिपोर्ट की मानें तो आमिर ने इससे पहले फातिमा सना को एक मलयालम फिल्म के हिंदी रीमेक के लिए साइन किया था, लेकिन वो फिल्म बन नहीं पाई.
ऐसे में आमिर ने सना को अपने प्रोडक्शन में बन रही दूसरी कॉमेडी ड्रामा फिल्म के लिए फाइनल कर लिया है.
रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि फातिमा अपनी वेब सीरीज Nitya Mehra को पूरा करने के बाद आमिर की फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगी.
फातिमा सना शेख की बात करें तो उन्होंने आमिर खान की दंगल फिल्म से अपना डेब्यू किया था. इसमें वो आमिर की बेटी बनी थीं.
लेकिन फिर दोनों के अफेयर की खबरों ने भी खूब तूल पकड़ा था. एक समय पर ऐसी भी अफवाहें उड़ चुकी हैं कि आमिर और सना शादी करेंगे.
हालांकि, एक्ट्रेस ने इन खबरों को बिल्कुल गलत और बेबुनियाद बताया था. लेकिन अब एक साथ फिल्म में काम करने को लेकर आमिर और फातिमा सना शेख फिर से चर्चा में हैं.