24 मई 2024
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
आमिर खान के घर फेमस कव्वाली सिंगर ग्रुप अली ब्रदर्स ने परफॉरमेंस दी थी. इसके अनसीन वीडियो अब सामने आ गए हैं.
इन वीडियो में अली ब्रदर्स को कव्वाली गाते और आमिर खान को उनकी परफॉरमेंस पर झूमते देखा जा सकता है. वीडियो में अली ब्रदर्स आमिर का फेमस गाना गा रहे हैं.
आमिर की फिल्म 'राजा हिंदुस्तानी' के फेमस गाने 'परदेसी परदेसी' को अली ब्रदर्स गा रहे हैं. इसपर झूमते हुए आमिर खान को देखा जा सकता है.
वहीं एक और वीडियो में सिंगर्स को फिल्म 'मिस्टर और मिसेज माही' के गाने 'देखा तेनू' को परफॉर्म करते देखा जा सकता है. क्रिकेटर शिखर धवन उनपर पैसे बरसा रहे हैं.
वीडियो में साफ देखा जा सकता है की आमिर खान, शिखर धवन और पार्टी में मौजूद अन्य गेस्ट अली ब्रदर्स की परफॉरमेंस को खूब एन्जॉय कर रहे हैं.
इससे पहले दिवाली 2023 पर अली ब्रदर्स ने सलमान खान के लिए परफॉर्म किया था. उन्होंने सुपरस्टार के साथ फोटोज भी शेयर की थीं.
अली ब्रदर्स पंजाब से आए तीन भाई हैं, जिन्हें कव्वाली संग बॉलीवुड के गाने गाने के लिए जाना जाता है. आमिर खान की बात करें तो वो अपने प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'लापता लेडीज' की सफलता एन्जॉय कर रहे हैं.