आमिर खान से तलाक लेकर खुश दूसरी पत्नी, अकेलापन नहीं करती महसूस, बोली- टेंशन से...

21 July 2024

Credit: Kiran Rao

'लापता लेडीज' की डायरेक्टर किरण राव ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि किस तरह उन्होंने और आमिर ने तलाक का निर्णय लेने में कोई जल्दबाजी नहीं की. सोच-समझकर ही अलग होने का तय किया. 

तलाक के बाद खुश हैं किरण

आमिर खान की दूसरी पत्नी (अब एक्स वाइफ) किरण राव ने बताया कि वो आमिर से तलाक के बाद बेहद खुश हैं. उनके जीवन का ये बेस्ट निर्णय था. 

किरण को आज भी आमिर और उनका परिवार सपोर्ट करता है. किरण के लिए ये एक हैप्पी तलाक है. Faye D'Souza Show में किरण ने कहा- मुझे लगता है कि रिश्ते डिफाइन होने चाहिए, क्योंकि जैसे-जैसे हम ग्रो करते हैं, बदलाव आते हैं. 

"हमें अलग तरह की चीजें पसंद आने लगती हैं और मुझे लगता है कि तलाक के बाद मैं ज्यादा खुश हूं और इसने मुझे खुशी दी भी है. सच में."

"आमिर के साथ रिश्ते में आने से पहले मैं काफी सालों तक सिंगल रही. मुझे मेरी आजादी पसंद रही है. मैं तब अकेली थी. पर अब मेरी जिंदगी में आजाद (बेटा) है."

"मैं अब अकेली नहीं हूं. मुझे लगता है कि तलाक लेने के बाद लोग यही सोचकर परेशान होते हैं कि वो कहीं अकेले न रह जाएं, पर मैंने ऐसा महसूस नहीं किया."

"मुझे आज भी दोनों परिवार सपोर्ट करते हैं. आमिर का परिवार मेरे साथ खड़ा रहता है. तो मेरे लिए तलाक अच्छा रहा. एक हैप्पी डिवोर्स बना है."