नहीं रहे आमिर की एक्स-वाइफ रीना के पिता, मां संग मिलने पहुंचे एक्टर

2 OCT

Credit: Yogen Shah

बॉलीवुड वर्ल्ड से एक दुख की खबर आ रही है. आमिर खान की एक्स-वाइफ रीना दत्ता के पिता का देहांत हो गया है. 

रीना के पिता का निधन

खबर है कि रीना के पिता ने आज सुबह यानी बुधवार, 2 अक्टूबर को आखिरी सांस ली. परिवार में गम का माहौल है. 

रीना को सांत्वना देने आमिर खान अपनी मां जीनत हुसैन के साथ उनके घर पहुंचे. इसकी तस्वीर भी सामने आई. 

हालांकि रीना के पिता का देहांत किस वजह से हुआ अभी तक इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. 

बता दें, सालों पहले तलाक होने के बावजूद आमिर खान अपने पहली पत्नी रीना से टच में रहते हैं. दोनों के बीच दोस्ती का रिश्ता है.

रीना-आमिर ने परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर कोर्ट मैरिज की थी. रीना के पिता एक एयर फोर्स ऑफिसर थे, तब वो इस रिश्ते से खुश नहीं थे.

रीना-आमिर की शादी 1986 में हुई थी, लेकिन 2002 में दोनों का तलाक हो गया था. कपल के दो बच्चे हैं- जुनैद और आयरा. 

रीना आमिर के प्रोडक्शन हाउस से भी जुड़ी रही हैं. उन्होंने 2001 में ऑस्कर नॉमिनेटेड फिल्म लगान को प्रोड्यूस किया था. 

वो आमिर की डेब्यू फिल्म 'कयामत से कयामत तक' के गाने 'पापा कहते हैं' में भी नजर आ चुकी हैं.