2 FEB 2025
Credit: Social Media
साल 1992 मे आई आमिर खान की फिल्म 'जो जीता वही सिकंदर' बॉलीवुड की कामयाब फिल्मों में से एक है. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने सफलता के झंडे गाड़ दिए थे.
फिल्म रिलीज होने के बाद आमिर खान की जमकर तारीफ हुई थी. इसी फिल्म से एक्टर ममिक सिंह ने भी अपना डेब्यू किया था. फिल्म में उन्होंने आमिर खान के भाई का रोल प्ले किया था.
बता दें कि ममिक सिंह का असली नाम हरमीत सिंह ममिक है. 1980 में कॉलेज पूरा करने के बाद उन्होंने मॉडलिंग में कदम रखा था. मॉडलिंग में सक्सेसफुल होने के बाद उन्हें आमिर के भाई का रोल मिला था.
'जो जीता वही सिकंदर' के हिट होने के साथ ममिक सिंह भी रातोरात स्टार बन गए. उनको फैंस का जबरदस्त प्यार मिला. उनके पास ढेरों फिल्मों के ऑफर आने लगे.
लेकिन फिर एक्टर को ड्रग्स की लत लग गई और फिर देखते ही देखते फिल्मों में उनका करियर बर्बाद हो गया.
साल 2007 में एक इंटरव्यू में ममिक ने ये बात कुबूली थी कि उन्हें ड्रग्स की लत लग गई थी, जिसने उनके एक्टिंग करियर के साथ उनकी पर्सनल लाइफ को भी तबाह कर दिया था.
एक्टर ने बताया था कि दोस्तों की मदद से उन्होंने इस लत से छुटकारा पाया और अपने एक्टिंग के करियर को फिर से शुरू किया. साल 2020 में वो 'स्कैम 1992' में दिखे थे.
फिल्मों के अलावा उन्होंने कई हिट टीवी शोज में भी काम किया. ममिक सिंह, युग, कानून, दीवार सीरियल में नजर आए. साल 2001 में उन्होंने श्श्श्श...कोई है में भी काम किया. इसके बाद 'विकराल और गबराल' शो ने उन्हें घर-घर में फेमस कर दिया था.
ममिक सिंह की आखिरी फिल्म Despatch है, जिसमें उनके साथ मनोज बाजपेयी लीड रोल में हैं.