'अच्छा हुआ फ्लॉप हो गई', नहीं चली जुनैद की फिल्म, पिता आमिर ने क्यों दिया ऐसा रिएक्शन?

23 March 2025

Credit: Social Media

आमिर खान के बेटे जुनैद खान बहुत कम समय में बॉलीवुड के अंदर अपनी पहचान बना चुके हैं. उनका काम लोगों को पसंद आ रहा है जिससे वो भी खुश हैं. 

जुनैद खान की फिल्म 'लवयापा'

बावजूद इसके उनकी फिल्म 'लवयापा' बॉक्स ऑफिस पर उतनी नहीं चल पाई थी. फिल्म की फ्लॉप से जुनैद और उनकी को-स्टार खुशी कपूर भी निराश थे. अब एक्टर के पिता आमिर खान ने अपने बेटे की फिल्म पर खुलकर बात की है.

'इंस्टेंट बॉलीवुड' संग पॉडकास्ट में आमिर ने जुनैद की कमजोरी और ताकत पर बात की. उनका कहना है कि जुनैद लगातार काफी अच्छा काम कर रहे हैं और वो अभी और सीख रहे हैं. लेकिन वो कुछ चीजों में कमजोर भी हैं.

आमिर ने कहा, 'जुनैद ने अपने करियर की अच्छी शुरुआत की है. वो काफी टैलेंटेड हैं. उनकी सबसे बड़ी ताकत ये है कि वो अपने किरदार में घुस जाते हैं. जैसे महाराज में करसन दास और लवयापा के गौरव में वो पूरी तरह घुस गए थे.'

'उनकी कमियां ये हैं कि वो मेरी तरह अच्छा डांस नहीं कर सकते. सबके साथ आसानी से बात नहीं कर सकते. जब वो इंटरव्यू देते हैं तो उसमें उनके जवाब भी अजीब से होते हैं. लेकिन वो सीखेंगे.'

आमिर ने आगे जुनैद की फिल्म 'लवयापा' पर भी बात की. उन्होंने कहा, 'जुनैद अपना रास्ता खुद बनाने वालों में से हैं. उनकी पिछली फिल्म नहीं चली थी. जो एक तरह से अच्छा है. वो चीज उन्हें और मजबूत बनाएगी.'

'वो अपने आप पर और मेहनत करेंगे. मुझे लग रहा है वो अच्छा काम कर रहे हैं. वो सही दिशा में भी जा रहे हैं और इससे जरूर सीखेंगे.' जुनैद 'लवयापा' के बाद साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी के साथ 'एक दिन' फिल्म में नजर आने वाले हैं. 

फिल्म के इसी साल रिलीज होने की उम्मीद है. इसके अलावा वो पिता आमिर खान के प्रोडक्शन में बन रही फिल्म में भी नजर आएंगे जिसकी अनाउंसमेंट बहुत जल्द होगी.