3 फरवरी 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान को अपने एक्टिंग टैलेंट के साथ-साथ हंसमुख व्यवहार के लिए भी जाना जाता है. ऐसा कम ही होता है जब आमिर किसी बात से नाराज हों.
हाल ही में मुंबई में हुई वर्ल्ड पिकलबॉल लीग में आमिर खान ने भाग लिया था. यहां उन्होंने एक्टर अली फजल से मुकाबला किया. मुकाबले के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत भी की.
इस बातचीत के दौरान एक रिपोर्टर ने एक्टर की उम्र पर कमेंट कर दिया, जिससे आमिर नाराज हो गए. उन्होंने इसके बाद मीडिया को ताना मारना शुरू कर दिया.
आमिर खान ने कहा, 'मुझे तो पता ही नहीं था कि मैं 60 साल का हूं यार. मैं 18 का हूं अभी.' किसी ने कहा- सर एज बस एक नंबर है. इसपर आमिर बोले- 'हां, और वो नंबर 18 है.'
आमिर के साथ मीडिया संग बातचीत के लिए अली फजल भी खड़े थे. एक्टर की नाराजगी देख अली भी नर्वस नजर आए. हालांकि सभी ने अपनी मुस्कुराहट से इस सिचुएशन को हैंडल किया.
खेल की बात करें तो आमिर खान और अली फजल ने एक दूसरे को कड़ी टक्कर दी. इस मुकाबले को देखने में ऑडियंस को भी खूब मजा आया.
आमिर खान के फिल्मी करियर की बात करें तो वो इन दिनों अपनी फिल्म 'सितारे जमीन पर' पर काम कर रहे हैं. इसके अलावा वो बेटे जुनैद खान की फिल्म 'लवयापा' के प्रमोशन में भी बिजी हैं.