16 june 2024
Credit: Instagram
16 जून को दुनियाभर में फादर्स डे सेलिब्रेट किया जा रहा है. सेलेब्स भी खास मौकों पर अपने डैडी कूल संग वीडियो-फोटो शेयर कर रहे हैं.
फादर्स डे पर आयरा खान की शादी का अनसीन वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें आमिर खान बेटी के लिए खास मैसेज शेयर करते दिख रहे हैं.
आमिर कहते हैं कि 'पिछले कुछ सालों में मैंने आयरा से बहुत कुछ सीखा है. वो मुझसे काफी तेज है. वो तेजी से बड़ी हो गई कि यकीन नहीं होता है.'
इसके बाद संगीत के मौके पर आमिर, किरण राव और उनके बेटे आजाद ने आयरा के लिए 'एक हजारों में मेरी बहना' गाना गाया.
इसके बाद आमिर बेटी के लिए 'बाबुल की दुआएं लेती जा, जा तुझको सुखी संसार मिले.' गाना डेडिकेट करते हैं. गाते हुए आमिर ने अपनी समधन प्रीतम शिखरे से ये पूछा, मेरी बेटी खुश रहेगी ना.
प्रीतम ने सिर हिलाते हुए कहा 'हां.' आयरा खान की वेडिंग का अनसीन वीडियो चीख-चीख कर बाप-बेटी के प्यार की गवाही दे रहा है.
वीडियो फैन्स को इमोशनल कर रहा है. हर कोई बस यही कह रहा है कि फादर्स डे पर इससे अच्छा तोहफा नहीं मिल सकता था.