18 Mar 2025
Credit: Instagram
आमिर खान के प्यार के चर्चे टॉक ऑफ द टाउन बने हुए हैं. एक्टर ने अपने 60वें जन्मदिन पर ऐलान किया कि वो प्यार में हैं और गौरी स्प्रैट को डेट कर रहे हैं.
आमिर ने लेडी लव गौरी को मीडिया से भी इंट्रोड्यूस किया. गौरी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. फैंस भी ये जानने के लिए सुपर एक्साइटेड हैं कि आखिर आमिर की लेडी लव गौरी कौन हैं और क्या करती हैं?
प्रेस मीट के दौरान एक्टर ने बताया कि गौरी बेंगलुरु में रहती हैं. गौरी 6 साल के बच्चे की मां हैं.
आमिर ने बताया कि वो और गौरी एक दूसरे को पिछले 25 सालों से जानते हैं. लेकिन दोनों ने करीब डेढ़ साल पहले ही एक दूसरे को डेट करना शुरू किया है.
गौरी संग अपने रिश्ते पर बात करते हुए आमिर ने बताया था- गौरी मुंबई आई थीं और एक्सीडेंटली हमारी पहली मुलाकात हुई. हम उसके बाद एक दूसरे के कॉन्टैक्ट में थे और फिर ऑर्गेनिकली प्यार हो गया.
रिपोर्ट्स की मानें तो गौरी स्प्रैट का जन्म 21 अगस्त 1978 को हुआ था. गौरी की उम्र 46 साल बताई जा रही है. इस तरह से दोनों की उम्र में करीब 14 साल का अंतर है. अब आमिर खान गर्लफ्रेंड से 14 साल बड़े हैं या नहीं, हम इसकी पुष्टि नहीं करते हैं.
वहीं, आमिर संग रिश्ते पर गौरी ने बताया था कि वो एक्टर के परिवार से मिल चुकी हैं. आमिर की फैमिली ने उनका खुले दिल से वेलकम किया.
बता दें कि गौरी संग रिश्ता कंफर्म करने से पहले आमिर के एक्ट्रेस फातिमा सना शेख संग भी रिश्ते में होने की खबरें थीं. हालांकि, सना ने उन खबरों को गलत बताया था.
आमिर की बात करें तो उनकी दो बार शादी टूट चुकी है. एक्टर ने पहली शादी रीना दत्ता से की थी, लेकिन कुछ सालों बाद उनका तलाक हो गया था. फिर दूसरी शादी किरण राव से की. मगर एक्टर की ये शादी भी टूट गई.