aamir khan 1ITG 1742017422593

6 साल के बेटे की मां, आमिर से 14 साल छोटी हैं गौरी! खान परिवार को रिश्ता मंजूर

AT SVG latest 1

18 Mar 2025

Credit: Instagram

aamir khan 5ITG 1742017415830

आमिर खान के प्यार के चर्चे टॉक ऑफ द टाउन बने हुए हैं. एक्टर ने अपने 60वें जन्मदिन पर ऐलान किया कि वो प्यार में हैं और गौरी स्प्रैट को डेट कर रहे हैं.

चर्चा में आमिर की लव लाइफ

aamir khan 4ITG 1742017413826

आमिर ने लेडी लव गौरी को मीडिया से भी इंट्रोड्यूस किया. गौरी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. फैंस भी ये जानने के लिए सुपर एक्साइटेड हैं कि आखिर आमिर की लेडी लव गौरी कौन हैं और क्या करती हैं?

VS 1ITG 1742045289337

प्रेस मीट के दौरान एक्टर ने बताया कि गौरी बेंगलुरु में रहती हैं. गौरी 6 साल के बच्चे की मां हैं. 

AAMIR KHAN 13ITG 1742179898875

आमिर ने बताया कि वो और गौरी एक दूसरे को पिछले 25 सालों से जानते हैं. लेकिन दोनों ने करीब डेढ़ साल पहले ही एक दूसरे को डेट करना शुरू किया है. 

aamir khan 6ITG 1742017417848

गौरी संग अपने रिश्ते पर बात करते हुए आमिर ने बताया था- गौरी मुंबई आई थीं और एक्सीडेंटली हमारी पहली मुलाकात हुई. हम उसके बाद एक दूसरे के कॉन्टैक्ट में थे और फिर ऑर्गेनिकली प्यार हो गया. 

aamir 3ITG 1742045273605

रिपोर्ट्स की मानें तो गौरी स्प्रैट का जन्म 21 अगस्त 1978 को हुआ था. गौरी की उम्र 46 साल बताई जा रही है. इस तरह से दोनों की उम्र में करीब 14 साल का अंतर है. अब आमिर खान गर्लफ्रेंड से 14 साल बड़े हैं या नहीं, हम इसकी पुष्टि नहीं करते हैं.

aamir 7ITG 1742045281625

वहीं, आमिर संग रिश्ते पर गौरी ने बताया था कि वो एक्टर के परिवार से मिल चुकी हैं. आमिर की फैमिली ने उनका खुले दिल से वेलकम किया. 

AAMIR KHAN 15ITG 1742179901786

बता दें कि गौरी संग रिश्ता कंफर्म करने से पहले आमिर के एक्ट्रेस फातिमा सना शेख संग भी रिश्ते में होने की खबरें थीं. हालांकि, सना ने उन खबरों को गलत बताया था.

aamir 1ITG 1742045269126

आमिर की बात करें तो उनकी दो बार शादी टूट चुकी है. एक्टर ने पहली शादी रीना दत्ता से की थी, लेकिन कुछ सालों बाद उनका तलाक हो गया था. फिर दूसरी शादी किरण राव से की. मगर एक्टर की ये शादी भी टूट गई.