शराब पीकर करिश्मा संग नाचे थे आमिर खान? सालों बाद अर्चना ने बताय सच, बोलीं- वो नशे में...

18 SEPT

Credit: Social Media

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान अपने रोल को पूरी सच्चाई से निभाते हैं. यही वजह है कि फैंस उनके हर किरदार से कनेक्ट कर लेते हैं. 

आमिर ने सेट पर पी शराब?

एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह ने अब आमिर संग 'राजा हिंदुस्तानी' फिल्म में काम करने के अपने एक्सपीरियंस को शेयर किया है. 

दरअसल, ऐसी रिपोर्ट्स थीं कि फिल्म के गाने 'तेरे इश्क में नाचेंगे' की शूटिंग आमिर खान ने ड्रिंक करके की थी. अब अर्चना ने इसका खुलासा किया है. 

बॉलीवुड बबल संग बातचीत अर्चना पूरन सिंह ने कहा कि उन्होंने भी ऐसा सुना था कि आमिर ने शराब पीकर सीन के साथ एक्सपेरिमेंट किया है, लेकिन उन्होंने उनके सामने नहीं पी थी.

अर्चना ने बताया कि आमिर खान शुरुआत में सीन से खुश नहीं थे, लेकिन फिर उन्होंने परफॉर्म किया था. 

सीन के लिए आमिर के ड्रिंक करने की खबरों पर अर्चना बोलीं- मैं श्योर नहीं हूं. लेकिन मैंने सुना है कि सीन करते वक्त वो नशे में थे. 

बता दें कि 'राजा हिंदुस्तानी' फिल्म में अर्चना पूरन सिंह आमिर की सास बनी थीं, जबकि करिश्मा कपूर ने उनकी पत्नी का रोल प्ले किया था. फिल्म बड़ी हिट हुई थी.