30 साल बाद आमिर खान ने ल‍िया ऐसा फैसला, खुद भी टूटे, परिवार भी हैरान

26 AUG

Credit: Social Media

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान बीते कई सालों से हिंदी सिनेमा में एक्टिव हैं. आमिर ने कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. 

आमिर खान का खुलासा

लेकिन एक वक्त ऐसा था जब आमिर अपना फिल्मी करियर छोड़ना चाहते थे. आमिर के इस फैसले ने उनके परिवार को हैरान कर दिया था.

अब रिया चक्रवर्ती के पॉडकास्ट में आमिर खान ने बड़ा खुलासा किया है. आमिर बोले- जब 3 साल पहले मैंने अपने परिवार से कहा कि मैं फिल्में छोड़ रहा हूं तो वो हैरान थे. 

बच्चों ने कहा- पापा आप कैसे फिल्में छोड़ सकते हैं. आप 30 साल से दीवानों की तरह इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं. अभी आप इमोशनल हो, लेकिन आप ये कर सकते हो.

लेकिन आमिर की एक्स वाइफ किरण राव उनके इस फैसले से काफी इमोशनल हो गई थीं. वो रोने लगी थीं. आमिर ने बताया कि किरण ने उनसे कहा था- तुम सिनेमा के लिए बने हो. 

अगर तुम फिल्में छोड़ रहे हो तो मतलब तुम हमें भी छोड़ रहे हो, क्योंकि हम भी इसी दुनिया का पार्ट हैं.

आमिर बोले- किरण रोने लगी थीं. मैंने कहा कि ऐसा नहीं होगा. तुम लोग गलत समझ रहे हो. मैं परिवार संग वक्त बिताना चाहता हूं. लेकिन वो सही थीं. मुझे बाद में इसका एहसास हुआ. 

आमिर ने अपने मेंटल ब्रेकडाउन के बारे में भी बात की. एक्टर बोले- इस इंसीडेंट की वजह से मेरा मेंटल ब्रेकडाउन हुआ. मैं काफी दर्द में था. मैं डिप्रेस था. 

मुझे जब इस चीज का एहसास हुआ कि आयरा जब 3 से 12 साल की थी तब मैं कभी भी उनके साथ नहीं था.

हालांकि, मैं पूरी तरह से गायब नहीं था. मैं हर नॉर्मल वर्किंग पिता की तरह उनके साथ टाइम स्पेंड करता था. लेकिन उनके साथ होकर भी मैं मेंटली प्रेजेंट नहीं था. 

आमिर ने बताया कि मेंटल ब्रेकडाउन से बाहर आने के लिए उन्होंने थेरेपी की मदद भी ली थी, जिससे उन्हें काफी फायदा हुआ.