2 NOV 2024
Credit: Instagram
बॉलीवुड एक्टर आमिर खान और उनकी दूसरी पत्नी किरण राव का तलाक 2021 में तलाक हो चुका है. कपल का एक बेटा है आजाद.
तलाक के बाद से किरण आजाद की अकेले ही परवरिश कर रही हैं. उन्होंने करीना कपूर से बातचीत में बताया कि आमिर को आजाद के बारे में कुछ नहीं पता है.
किरण ने खुद को सिंगल पेरेंट बताते हुए कहा- ये मुश्किल है. वो बहुत बिजी पिता हैं. सच से कहूं तो, जब हम शादीशुदा थे, तब भी मैं ही बेटे की परवरिश का काम कर रही थी.
जब हम अलग हो गए और फिर तलाक हो गया, तो मुझे लगता है कि आमिर को भी एहसास हुआ कि उसे अपनी जिंदगी में इस बात को कितना ध्यान में रखना होगा.
क्योंकि जब आप एक ही घर में साथ रहते हैं, तो किसी तरह सब कुछ मैनेज हो जाता है. लेकिन, आजाद के लिए समय निकालना अब ये एक प्राइमरी फैसला हो गया है.
आमिर को आजाद के स्कूल के बारे में कुछ नहीं पता. शायद ये ज्यादातर पिताओं की समस्या है. वो हमेशा कहते हैं, ‘हमें स्कूल से जुड़ी चीजों में शामिल मत करो, हम दूसरी चीजें कर लेंगे.’
हालांकि किरण ने बताया कि ये पहले की बातें थीं, अब आमिर काफी ध्यान देने लगे हैं. उन्होंने कहा- अब, ये बहुत स्मूद है और आमिर इसमें ज्यादा शामिल हैं.
गनीमत है कि अभी, हम ऊपर-नीचे के फ्लैट में रहते हैं, लेकिन जब भी हम जाएंगे, हम ज्यादा दूर नहीं होंगे. आजाद अब अपने पिता के साथ अपना समय काफी एन्जॉय कर रहा है.
किरण बोलीं- वो अब बड़ा हो गया है. ये वाकई बहुत अच्छा है. मुझे लगता है कि मैं आराम कर सकती हूं और आजाद को आमिर के साथ छोड़ सकती हूं.