27 मार्च 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान बीते 3 दशकों से ज्यादा से बॉलीवुड का हिस्सा हैं. अपने करियर में उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्में की हैं, जिनमें 'दंगल' भी शामिल है.
अब अपने नए इंटरव्यू में आमिर खान ने बताया कि उन्होंने फिल्म 'दंगल' को पहले ठुकरा दिया था. साथ ही उन्होंने मजाक करते हुए कहा कि शाहरुख खान और सलमान खान ने इस फिल्म के जरिए उन्हें बॉलीवुड से बाहर करने की साजिश की थी.
जस्ट टू फिल्मी यूट्यूब चैनल संग बातचीत में आमिर ने बताया कि 'दंगल' से पहले उन्होंने 'धूम 3' में काम किया था. इस फिल्म के लिए उन्होंने बॉडी बनाई थी, जिसके चलते और 'दंगल' करने से बच रहे थे.
आमिर ने कहा, 'मैंने दंगल नहीं करता अगर मैं ऑडियंस को खुश करना चाहता. मैंने एक बूढ़े, मोटे, सफेद बालों वाले आदमी का रोल किया था. असल में मैंने नितेश से कहा था कि ये अच्छी स्टोरी है, मैं इसे करना चाहता हूं.'
'लेकिन मैंने अभी धूम 3 की है और मैं टना टन लग रहा हूं. मेरा बॉडी फैट 9.6 परसेंट है, और अब तुम मुझसे 55 साल के मोटे, बूढ़े, चार बेटियों के बाप का रोल करवाना चाहते हो.'
आमिर ने आगे मजाक में कहा, 'मैंने नितेश से पूछा था कि शाहरुख के आदमी ने भेज है तुम लोगों को. मुझे लगता है सलमान और शाहरुख ने भेजा है आपको और बोला है कि इसको 60 साल के बूढ़े का रोल दो और निकालो इसको इंडस्ट्री से.'
आमिर खान ने कहा कि उन्होंने ये फिल्म नहीं की होती, क्योंकि वो तब यंग दिख रहे थे. उन्होंने डायरेक्टर नितेश तिवारी को 'दंगल' 10-15 साल बाद बनाने के लिए मना भी लिया था. लेकिन कहानी उनके साथ ही रह गई.
आमिर ने ये भी कहा, 'मेरी असली उम्र उन दिनों 55 साल थी भी, तो मैं सोच रहा था कि मेरी असलियत सामने आ जाएगी. लोग सोचेंगे ये मेरा सच है, धूम 3 वाला वर्जन सच नहीं है. यही मेरी चिंता थी.'