9 Aug 2024
Credit: Imran Khan
आमिर खान के भांजे और एक्टर इमरान खान कमबैक करने में जुटे हैं. पर्सनल लाइफ की बात करें तो इमरान ने पत्नी अवंतिका मलिक से साल 2019 में तलाक ले लिया था.
दोनों की एक बेटी है, जिसकी परवरिश अवंतिका करती हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में इमरान ने बताया कि अवंतिका से तलाक लेने का फैसला उनका था.
We Are Yuvaa यूट्यूब चैनल पर इमरान ने कहा- हम दोनों एक-दूसरे को टीनेज के टाइम से जानते थे. शादी की, बेटी इमारा हुई. लेकिन 8 साल बाद लगने लगा कि हम दोनों एक-दूसरे को मजबूती नहीं दे पा रहे थे.
"मुझे तलाक लेने को लेकर कोई शर्म नहीं. मैंने खुद ने ये निर्णय लिया और मैं इसपर कायम रहा. क्योंकि मैं समझ रहा था कि हम दोनों अब एक-दूसरे को पूरा नहीं कर पा रहे हैं. अपना बेहतर नहीं दे पा रहे हैं."
"हम दोनों के लिए ये समय आसान बिल्कुल नहीं था, लेकिन निर्णय भी लेना जरूरी था. उस समय लग रहा था कि हम टूट चुके हैं, लेकिन धीरे-धीरे समझ आया कि हम दोनों ही तलाक के बाद मजबूत हुए."
"मुझे लगता है कि इसमें कोई बुराई कि अगर कोई इंसान अपने रिश्ते की टाइमलाइन को बदलता है और अपनी जिंदगी जीना चाहता है."
"मुझे अब लगता है कि शादी में कॉन्ट्रैक्ट होना चाहिए, जिससे आप समय के साथ चीजों को बदल सकें. लेखा वॉशिंगटन को मैं डेट कर रहा हूं."
"उनके साथ मैं आज के समय में रिश्ते में इसलिए हूं, क्योंकि हम दोनों ही एक-दूसरे को ग्रो करते और हील करते देखते हैं और ये निर्णय हम दोनों ने मिलकर लिया है."