पैसे कहां से आए? शोबिज से दूर आमिर के भांजे का आलीशान बंगला देख ट्रोल्स में मचा हल्ला

2 JUNE 2024

Credit: Instagram

आमिर खान के भांजे इमरान खान का नया बंगला देख यूजर्स हैरान हैं कि उनके पास इतना पैसा कहां से आया. 

इमरान का नया बंगला

अब इमरान सालों से फिल्मों से दूर हैं. ऐसे में ट्रोल्स का ये सवाल देख इमरान भी रुक नहीं सके. 

एक्टर ने कमेंट पर रिप्लाई देते हुए लिखा- साल 2000 के दौरान मैंने कुछ फिल्में की थी. 

इमरान का ये मजेदार जवाब फैंस को खूब पसंद आ रहा है. बोले रहे हैं- एक्टर ने छक्के छुड़ा दिए. 

इमरान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर अपने आलीशान बंगले की झलक दिखाई थी, इसे खुद बनाया है. 

इमरान ने कैप्शन में बताया कि सालों से वो इसकी तैयारी कर रहे थे. उन्होंने एक एक डिजाइन प्राचीन तरीकों से लिया है. 

इमरान ने बताया है कि सिटी के शोर शराबे से दूर, हरियाली के बीच बना ये घर किसी आम अपार्टमेंट के मुकाबले सस्ते में बना है. 

एक यूजर ने कमेंट कर उनसे जब इसके लोकेशन के बारे में पूछा तो उन्होंने जवाब ना देते हुए इमोजी में टाल दिया. 

खबर है कि इमरान खान जल्द ही बॉलीवुड में वापसी करने वाले हैं. वो आखिरी बार कंगना रनौत के साथ 2015 में कट्टी बट्टी फिल्म में दिखे थे.