'गाल‍ियां देकर मुझे हंसा नहीं सकते, मेरे ल‍िए ये ह‍िंसा है' जब डार्क ह्यूमर पर बोले थे आम‍िर  

12 फरवरी 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

कॉमेडियन समय रैना अपने शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' की वजह से विवादों में बने हुए हैं. इस शो पर अश्लील और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया जा रहा है.

आमिर खान ने कही थी ये बात

सोशल मीडिया पर बॉलीवुड से लेकर टीवी के सितारे और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स तक, समय रैना के शो पर टिप्पणी कर रहे हैं. इस बीच आमिर खान का एक पुराना वीडियो वायरल हो गया है.

आमिर का ये वीडियो साल 2015 का है. उन दिनों AIB Roast आया था और उसने देशभर में हलचल मचा दी थी. वीडियो पर विवाद होने के बाद इसपर आमिर खान का रिएक्शन मांगा गया था.

यूथ ऑफ गवर्नेंस 2015 के इवेंट में बात करते हुए आमिर ने कहा था, 'मैं पूरी तरह अभिव्यक्ति की आजादी में विश्वास करता हूं. लेकिन हमें समझना होगा कि हमारे ऊपर कुछ हद तक जिम्मेदारी है.' 

'जब मैंने सुना जो मुझे बताया गया, तो मुझे लगा कि वो बहुत हिंसक घटना थी. देखिए हिंसा सिर्फ फिजिकल नहीं होती कि मैं आपको दो जूते मारूं, हिंसा मौखिक भी होती है. हिंसा, इमोशनल भी होती है.'

'जब आप किसी की बेइज्जती करते हो तो आप हिंसा कर रहे हो. और 25 गालियां देकर आप सोचते हो कि मैं इम्प्रेस हो जाऊंगा तो गालियों से इम्प्रेस होने की मेरी उम्र निकल चुकी है.'

'मैं 14 साल का नहीं हूं कि मैं ये सुनकर हंसूंगा कि हाहाहा गाली दी उसने. मैं खराब भाषा से इम्प्रेस नहीं होता. अगर आप मुझे हंसाना चाहते हो तो आप बगैर किसी को चोट पहुंचाए आप मुझे हंसाकर दिखाओ तो मुझे मजा आएगा उसमें.'

समय रैना के शो पर विवाद रणवीर इलाहाबादिया के पेरेंट्स और सेक्स से जुड़े कमेंट पर शुरू हुआ था. इसके बाद कॉमेडियन समेत सभी की आलोचना होने लगी. अब सभी कानूनी पचड़े में फंस चुके हैं.