फिल्म गदर 2 की सक्सेस के बाद सनी देओल का अगला प्रोजेक्ट क्या होगा? इसका खुलासा अब आमिर खान ने कर दिया है.
Credit: Instagram
आमिर खान प्रोडक्शन के इंस्टा हैंडल पर एक्टर ने बड़ी अनाउंसमेंट की है. आमिर के प्रोडक्शन में बनने वाली फिल्म में सनी काम करेंगे.
फिल्म का नाम होगा लाहौर 1947. इसे जाने माने डायरेक्टर राजकुमार संतोषी बनाएंगे. सनी और राजकुमार संग कोलैबोरेशन को लेकर आमिर सुपर एक्साइटेड हैं.
पोस्ट में लिखा है- मैं और आमिर खान प्रोडक्शन की पूरी टीम ये ऐलान करते हुए बहुत खुश हैं कि हमारी अगली फिल्म में सनी देओल होंगे. इसे राज कुमार संतोषी डायरेक्ट करेंगे.
टैलेंटेड सनी के साथ और मेरे फेवरेट डायरेक्टर राजकुमार संतोषी संग काम करने का हमें इंतजार है. ये जर्नी बेहद खूबसूरत होने वाली है. हमें आपका आशीर्वाद चाहिए.
इस नए प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट के बाद से सनी के फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है. फिल्म लाहौर 1947 भारत-पाकिस्तान के विभाजन पर बेस्ड होगी.
राजकुमार संतोषी-सनी ने कई हिट फिल्में दी हैं. इनमें घायल, दामिनी, घातक शामिल हैं. देखते हैं सालों बाद दोनों का कोलैबोरेशन क्या धमाल मचाता है.
सालों से फ्लॉप करियर की मार झेल रहे सनी के लिए गदर 2 वरदान बनकर आई थी. फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई.
मूवी को लेकर लोगों का क्रेज रिलीज के 52वें दिन भी कम नहीं हुआ है. गदर ने इंडिया में अभी तक 525 करोड़ का कलेक्शन किया है.