8 मार्च 2025
फोटो सोर्स: हार्दिक छाबड़ा और इंस्टाग्राम
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2025 में बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान ने अपने करियर और जिंदगी पर बात की. इवेंट के दौरान उन्होंने फिल्म 'अंदाज अपना अपना' की शूटिंग के दिनों को याद किया.
'अंदाज अपना अपना' एक कॉमेडी फिल्म थी, जिसमें आमिर खान और सलमान खान की जुगलबंदी देखी गई थी. फिल्म पर आमिर ने कहा, 'एक एक्टर के रूप में कॉमेडी करना बहुत मुश्किल है. मुझे ये करने में मजा आता है और बनाने में भी आता है.'
अपनी अलग-अलग फिल्मों को बनाने में आमिर खान ने कई चुनौतियों का सामना किया है. उन्होंने 'अंदाज अपना अपना' को बनाने, शूटिंग के दौरान रवीना टंडन और करिश्मा कपूर की लड़ाई और उसके फ्लॉप होने को लेकर भी बात की.
आमिर खान ने कहा, 'अंदाज अपना अपना बहुत लवली पिक्चर थी. उसे बनाते हुए बहुत अच्छा लगा. तब कोई टाइम पर नहीं आता था. मैं ही टाइम पर आता था बस. रवीना और करिश्मा की अनबन चल रही थी.'
'रवीना आती तो करिश्मा चली जाती. करिश्मा आती तो रवीना चली जाती थी. और मैं सोचता था कि ये पिक्चर कैसे बनेगी? लेकिन वो फिल्म मुझे पसंद थी.'
उन्होंने आगे कहा, 'मैं और सलमान उस वक्त अपने करियर की पीक पर थे फिर भी वो फिल्म नहीं चली. वो कहते हैं न किसी ने पानी तक नहीं मांगा. वो हफ्तेभर ही सिनेमाघरों में लगी हुई थी.'
इसके अलावा आमिर ने फिल्म 'लगान' को बनाने में आई दिक्कतों को लेकर भी बात की. उन्होंने बताया कि वो फिल्म को लेकर डरे हुए थे और उन्हें जावेद अख्तर ने कहा था कि ये फिल्म फ्लॉप होगी.