12 NOV
Credit: Instagram
आमिर खान और किरण राव ने 2021 में तलाक का ऐलान किया था. दोनों ने 16 साल की शादी से अलग होने का फैसला किया था.
लेकिन तलाक के बाद भी उनके बीच दोस्ती का रिश्ता कायम है. वो आज भी एक-दूसरे के साथ अच्छी इक्वेशन शेयर करते हैं.
द हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया संग बातचीत में आमिर ने बताया कि तलाक का उनके बॉन्ड पर कोई फर्क नहीं पड़ा है.
एक्टर ने कहा- डिवोर्स की वजह से हमारे बीच पर्सनली और प्रोफेशनली कुछ भी नहीं बदला है. हम ऑर्गेनिकली अलग हुए थे.
तलाक बस एक शब्द है जिससे समझ आता है कि आप सामने वाले को छोड़ रहे हैं. मूव ऑन कर रहे हो.
बतौर पति-पत्नी हमने मूव ऑन किया लेकिन इंसान होने के नाते हमने मूव ऑन नहीं किया है. तलाक से हमारे बीच कोई दिक्कत नहीं हुई है.
किरण ने कहा कि क्रिएटिव लोग होने की वजह हम अच्छे से घुलते-मिलते हैं. एक दूसरे के माइंड को पसंद करते हैं. भरोसा करते हैं.
हम एक दूसरे के विचारों की इज्जत करते हैं. यही वजह है हमारी पार्टनरशिप लास्ट तक चली है. मतभेद होने पर हम बात करते हैं, हल निकालते हैं.
पर्सनल फ्रंट पर आमिर और किरण का इस शादी से एक बेटा है. ये आमिर की दूसरी शादी थी. उनकी पहली मैरिज रीना दत्ता संग हुई थी.