15 नवंबर 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
आमिर खान पिछले चार दशकों से बॉलीवुड में काम कर रहे हैं. 2022 में अपनी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' के फ्लॉप होने के बाद उन्होंने इंडस्ट्री से ब्रेक लेने का फैसला किया था.
हालांकि आमिर खान के परिवार ने उन्हें काम पर वापस जाने के लिए मनाया और वापसी करते हुए एक्टर ने एक साथ 6 प्रोजेक्ट्स ले लिये. ये आमिर ने अपने करियर में पहली बार किया है.
इसे लेकर आमिर खान ने द हॉलीवुड रिपोर्ट संग बातचीत में बताया, 'मैंने अपनी जिंदगी में कभी भी एक साथ 6 फिल्मों को नहीं लिया. इस बार मेरे पास अपना कारण था.'
'जब मैंने फैसला किया कि ओके मैं फिल्में नहीं छोड़ूंगा तो मेरे दिमाग में अगला ख्याल ये आया था कि मेरे पास शायद एक्टिव वर्किंग लाइफ के सिर्फ 10 ही साल बचे हैं.'
इस इंटरव्यू के दौरान आमिर की एक्स वाइफ किरण राव उनके साथ थी, जिन्होंने 97 साल के हॉलीवुड सुपरस्टार क्लिंट ईस्टवुड का उदाहरण देते हुए कहा कि उन्हें नहीं लगता आमिर का करियर जल्द खत्म होगा.
आमिर खान ने इसपर कहा, 'आप लोग बहुत एक्सट्रीम उदाहरण दे रहे हैं. वो बहुत चुनिंदा लोगों में से एक हैं जो 90 की उम्र में भी ठीक से सोच पा रहे हैं.'
उन्होंने आगे कहा, 'आप जिंदगी का भरोसा नहीं कर सकते, हम कल मर भी सकते हैं. तो मैं कह रहा हूं कि मेरे पास रफली 10 साल हैं एक्टिव जिंदगी के.'
'मैं 59 का हूं. जब तक मैं 70 का होऊंगा मैं उम्मीद करता हूं कि प्रोडक्टिव रहूं. फिर मैंने सोचा कि मेरे आखिरी 10 साल सबसे ज्यादा प्रोडक्टिव बनाए जाएं.'
'सबसे बड़ी बात ये है कि मैं बूढ़ा हो रहा हूं, मैं टैलेंट को सपोर्ट करना चाहता हूं. मैं 70 साल की उम्र में रिटायर होने से पहले टैलेंट के लिए प्लेटफॉर्म बनना चाहता हूं. इसलिए मैंने ज्यादा फिल्में ली हैं.'