आमिर खान को लगा हाई बजट फिल्म से डर? बोले- तब तक नहीं बनाऊंगा...

23 March 2025

Credit: Social Media

सुपरस्टार आमिर खान बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे सक्सेसफुल एक्टर्स में से एक हैं. उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन करती हैं.

'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' आमिर

आमिर को इंडस्ट्री में लोग 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' भी बुलाते हैं. वो अपनी हर फिल्म के लिए कड़ी मेहनत करते हैं और उसे अच्छे से अच्छा बनाने में जुट जाते हैं. इसका एक उदाहरण फैंस को 'दंगल' में देखने मिला था.

आमिर ने हाल ही में 'जस्ट टू फिल्मी' संग अपनी बातचीत में फिल्म इंडस्ट्री में शुरू हुई नए चलन का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि आजकल फिल्ममेकर्स सिर्फ बड़ी एक्शन फिल्में बनाने के पीछे लगे हुए हैं.

आमिर ने कहा, 'आजकल इंडस्ट्री में लोग सोचते हैं कि हमें थिएटर्स के लिए क्या फिल्म बनानी चाहिए क्योंकि उन्हें लगता है कि लोग तो सिर्फ एक्शन देखने थिएटर आएंगे.'

'अगर वो बड़े पर्दे के हिसाब से नहीं बनी, तो उसे मैं थिएटर में नहीं देखूंगा अपने फोन में देख लूंगा. ये वो सवाल है जिसके जवाब हमें खुद ढूंढने पड़ेंगे.' आमिर ने आगे ये भी कहा कि उन्होंने अभी तक वही फिल्में बनाई हैं जिनमे उन्हें यकीन था.

उनका कहना है कि अगर कोई उन्हें ये कहे कि आपकी ये फिल्म पक्का 10,000 करोड़ कमा लेगी, तब भी वो उस फिल्म को नहीं बनाएंगे जबतक उसमें उनकी दिलचस्पी ना हो.

आमिर ने कहा, 'कोई भी चीज मुझे नहीं उत्सुक करेगी. जैसे अगर कोई कहे कि ये फिल्म बनाते हैं ये पक्का 10,000 करोड़ कमाएगी मैं उसे नहीं बनाऊंगा. मैं नहीं बना पाऊंगा क्योंकि मेरी उसमें दिलचस्पी नहीं होगी.'

बात करें आमिर के फिल्म प्रोजेक्ट्स की, तो उनकी फिल्म 'सितारे जमीन पर' की रिलीज इस साल के अंत तक होने की खबरें सामने आ रही हैं. फिल्म में उनके साथ जेनेलिया डीसूजा भी शामिल हैं.