जब आमिर ने बच्चों को सिखाया गुड-बैड टच, 'सत्यमेव जयते' शो को वापस लाने की मांग

22 Aug 2024

Credit: Instagram

2012 में मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने टीवी डेब्यू किया था. वो सोशल मैसेज देता एक टॉक शो लाए थे. नाम था 'सत्यमेव जयते'.

आमिर के शो की डिमांड

इस शो के तीन सीजन आए थे. आमिर के शो में संवेदनशील सामाजिक मुद्दों को डिस्कस किया गया था. जैसे कन्या भ्रूण हत्या, छुआछूत, बाल यौन शोषण, रेप, घरेलू हिंसा.

आमिर के शो ने लोगों को जागरुक करने का काम किया. कई मायनों में 'सत्यमेव जयते' ने लोगों तक गहरी छाप छोड़ी. इसे बेशुमार प्यार मिला.

सालों बाद फिर इस शो को वापस लाने की मांग है. क्योंकि देश की बेटियों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं. कोलकाता रेप केस के बाद महाराष्ट्र के बदलापुर में 4 साल की बच्चियों संग हुए यौन शोषण से जनता में रोष है.

सोशल मीडिया पर आमिर के शो के क्लिप वायरल हो रहे हैं. फैंस का कहना है वो 'सत्यमेव जयते' वापस चाहते हैं. ये शो आज के समय की जरूरत है. 

बदलापुर केस के बाद शो का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें आमिर बच्चों को गुड और बैड टच की सीख देते हैं. वो उन्हें 3 डेंजर जगहों के बारे में बताते हैं.

एक्टर ने डायग्राम के जरिए बच्चों को समझाया कि पेरेंट्स के अलावा किसी को भी उन्हें बॉडी के तीन पार्ट्स (चेस्ट, टांगों के बीच में और बॉटम) को नहीं छूने देना है.

वो कहते हैं- हो सकता है पेरेंट्स नहलाते वक्त आपको यहां छुए, या डॉक्टर चेक करते वक्त आपको यहां टच करें.

लेकिन डॉक्टर पेरेंट्स की गैरमौजूदगी में आपको यहां नहीं छू सकता. उसे भी आपको डेंजर जगर पर छूने की परमिशन नहीं है.

आमिर ने बताया अगर कोई डेंजर जगह पर टच करें तो आपको जोर से चिल्लाना है. दूसरा, भागकर घर जाना है. या फिर किसी सेफ जगह पर जाना है.