अमिताभ से पूछे पर्सनल सवाल, हैरान आमिर ने बेटे को टोका, बोले- कुछ भी बोल रहा...

9 OCT

Credit: Instagram

केबीसी 16 में अमिताभ बच्चन के जन्मोत्सव का सेलिब्रेशन हो रहा है. 11 अक्टूबर को सदी के महानायक 82 साल के हो जाएंगे.

आमिर ने बेटे को चुप कराया

इस खास मौके पर शो के गेस्ट बनेंगे मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान और उनके बेटे जुनैद. दोनों ने सेट पर काफी फन किया.

शो के कई प्रोमोज अभी तक वायरल हुए हैं. आमिर ने एंट्री के साथ 'जुम्मा चुम्मा दे दे' गाने पर डांस किया. बिग बी की तारीफों के पुल बांधे.

अब नया वीडियो सामने आया है जिसमें जुनैद ने सदी के महानायक से उनकी शादी को लेकर सवाल किया. इस पर आमिर ने तुरंत रिएक्ट किया.

जुनैद ने कहा- सर, आप शादी के दिन नर्वस थे या एक्साइटेड थे? तुरंत आमिर ने बेटे को टोकते हुए कहा- अरे यार ये कैसे सवाल पूछता है भाई. कुछ भी पूछ रहा है ये.

ये सब सुनकर जुनैद नीचे मुंह करके हंसने लगते हैं. अमिताभ की भी हंसी छूट जाती है. स्टारकिड की मासूमियत के फैंस मुरीद हो गए हैं.

अमिताभ ने जुनैद से उनकी गर्लफ्रेंड को लेकर सवाल किया. पूछा- आपकी शादी अब तक नहीं हुई. यादों में कोई है क्या आने वाली?

सवाल सुन जुनैद शरमाने लगे. उन्होंने बिग बी से कहा- हम बाद में बात करते हैं इसके बारे में. जवाब में अमिताभ बोले- अब बात सार्वजनिक हो जाएगी.

फैंस सदी के महानायक के जन्मोत्सव को डेडिकेटेड इस स्पेशल एपिसोड को देखने के लिए बेताब हैं. बिग बी सेट पर इमोशनल भी हुए थे.