आमिर खान के रिश्ते को मिली परिवार की मंजूरी, गर्लफ्रेंड गौरी से मिली बहन, बोलीं- वो अच्छी है

21 मार्च 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

60 साल के आमिर खान एक बार फिर प्यार में हैं. अपने जन्मदिन पर सुपरस्टार ने मीडिया को अपनी नई गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट से मिलवाया था.

आमिर को मिली मंजूरी

आमिर का नया रिश्ता मीडिया की नजरों में लगातार बना हुआ है. अब एक्टर की बहन निखत खान ने आमिर और गौरी के रिश्ते पर बात करते हुए बताया कि दोनों को परिवार की मंजूरी मिल गई है.

टाइम्स अप्लॉड ट्रेंड्स से बातचीत में निखत ने कहा, 'हम लोग बहुत खुश हैं आमिर के लिए और गौरी के लिए. वो बहुत अच्छी इंसान हैं और हम बहुत चाहते हैं कि ये दोनों खुश रहें हमेशा हमेशा.'

निखत खान ने बताया कि उनकी गौरी स्प्रैट से मुलाकात हो चुकी है. एक्ट्रेस ने कहा कि गौरी से आमिर ने उन्हें लगभग एक साल पहले मुंबई में ही मिलवाया था.

जानकारी के मुताबिक, गौरी स्प्रैट और आमिर खान पिछले 25 सालों से एक दूसरे को जानते हैं. हालांकि उनकी बॉन्ड बीते 2 साल में ही बना और उन्हें प्यार हो गया.

आमिर खान अपने इस रिश्ते में काफी खुश हैं. बीते डेढ़ साल से वो गौरी के साथ हैं. गौरी का एक 6 साल का बेटा भी है. साथ ही वो आमिर के प्रोडक्शन हाउस से जुड़ी हैं.

प्रोजेक्ट्स की बात करें तो आमिर खान फिल्म 'सितारे जमीन पर' में काम कर रहे हैं. इसके अलावा वो कुछ फिल्मों को प्रोड्यूस करने में भी बिजी हैं.