अचानक से इतना प्यार, आयरा की पोस्ट पर बोले नूपुर, मनाया 38 साल के होने का जश्न

31 May 2024

Credit: Ira Khan

आमिर खान के दामाद नूपुर शिखरे अपना 38वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस मौके पर जश्न मनाते हुए आयरा खान ने कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं.

आयरा ने शेयर की फोटोज

ये सभी फोटोज शादी से पहले की हैं. जब नूपुर और आयरा लिवइन रिलेशनशिप में रहते थे. दोनों की जबरदस्त बॉन्डिंग देख फैन्स काफी इंप्रेस नजर आ रहे हैं.

एक फोटो में दोनों किस करते भी दिख रहे हैं. वेकेशन के दौरान की कुछ तस्वीरें हैं, जिन्हें आयरा ने पहली बार सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

इन फोटोज को शेयर करते हुए आयरा ने कैप्शन में लिखा- नूपुर, तुम जानते हो मैं तुमसे कितना प्यार करती हूं. आज भी. आई लव यू.

नूपुर ने भी आयरा की पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए लिखा है- अचानक से इतना सारा प्यार कैसे. चलो अच्छी बात है. आई लव यू टू.

बता दें कि 10 जनवरी 2024 को आयरा और नूपुर ने क्रिश्चियन वेडिंग की थी. इससे पहले एक हफ्ते तक दोनों की शादी की रस्में चलीं. 

आयरा और नूपुर के सभी दोस्त इस शादी में शामिल हुए थे. आमिर खान ने भी बेटी-दामाद को काफी ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी दी थी.