जिम ट्रेनर नूपुर शिखरे की आयरा खान हो चुकी हैं. दोनों की शादी की पहली फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
जिमवियर के बाद नूपुर ने ब्लू शेरवानी पहनी, जिसपर गोल्डन-सिल्वर सुरोस्की बॉर्डर हुआ था.
वहीं, आयरा ने बॉटल ग्रीन हैवी वर्क ब्लाउज पहना था. पेस्टल पिंक सुरोस्की शरारा कैरी किया था.
इसी का मैचिंग दुपट्टा सिर पर कैरी किया था. कोल्हापुरी चप्पल, न्यूड मेकअप, मांग टीका और हैवी जूलरी पहनी थी.
बालों को सिम्पल लुक में खुला रखा था. इसके अलावा आमिर कान बेज कलर की शेरवानी में नजर आए.
किरण और रीना ने हैवी सूट पहना था. भाई आजाद और जुनैद ने कोट-सूट पहना था.
लाडली बेटी की शादी में आमिर बहुत खुश नजर आए. पूरे परिवार संग मीडिया से रूबरू हुए.