24 JAN 2024
Credit: Instagram
आमिर खान की बेटी आयरा की शादी की धूम रही. बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे संग उनकी शादी का जश्न मुंबई से लेकर उदयपुर तक चला.
धूमधाम से शादी रचाने के बाद कपल बाली में हनीमून पर गया. यहां कपल ने साथ में क्वॉलिटी टाइम तो बिताया ही, जमकर ऐडवेंचर भी किया.
समंदर किनारे कपल के रोमांस की झलक आपने देख ली होगी. अब दिखाते हैं आमिर के दामाद की एडवेंचर्स राइड का वीडियो.
नूपुर ने इंस्टा पर स्कूबा डाइविंग का वीडियो शेयर किया है. इसमें समंदर के अंदर के खूबसूरत नजारों का वो मजा लेते हुए दिखे.
इस एडवेंचरस जर्नी को नूपूर ने अपने कैमरे में कैद कर वीडियो बनाया. उनके वीडियो पर पत्नी आयरा ने प्यार लुटाया है.
पति के पोस्ट पर कमेंट करते हुए आयरा ने आई लव यू लिखा है. जवाब में नूपुर ने हार्ट इमोजी बनाए हैं.
आयरा की मां और सास ने भी वीडियो पर रिएक्ट किया है. रीना दत्ता को ये नजारा बेहद खूबसूरत लगा.
आयरा और नूपुर ने हनीमून की यादों को संजोए रखने के लिए स्पेशल टैटू भी बनवाए हैं. स्टारकिड ने खुद को ऐसा कर क्रेजी बताया.
आयरा-नूपुर फैंस के फेवरेट कपल हैं. दोनों की हर पोस्ट पर लोगों की नजर रहती है. आपको कैसी लगती है उनकी जोड़ी?