30 JAN
Credit: Instagram
जुनैद खान इन दिनों फिल्म लवयापा के प्रमोशन में बिजी हैं. सलमान के शो बिग बॉस में वो खुशी कपूर संग दिखे थे.
दोनों ने यहां फिल्म प्रमोट की. आमिर भी अपने लाडले बेटे को सपोर्ट करने पहुंचे थे. सलमान संग उनका याराना दिखा.
सेट पर जुनैद ने मस्ती मजाक में पिता की एक्स वाइव्स को लेकर कमेंट किया था. जिसका उन्हें अब पछतावा हो रहा है.
आमिर-सलमान के फोन को एक्सचेंज किया गया. दोनों को एक दूसरे के फोन में ताकाझाकी करनी थी. सलमान को आमिर के फोन से कुछ खास नहीं मिला था.
सलमान ने कहा था- मैं क्या देखूं तुम्हारे फोन में, रीना या किरण में से किसी के मैसेज पड़े होंगे. जब जुनैद ने मस्ती में कहा- दो, दो एक्स वाइफ की गालियां पढ़ पाओगे आप.
तब तो बात हंसी में टल गई थी. लेकिन अब जुनैद को अपने इस कमेंट को लेकर पछतावा है. जानें उन्होंने क्या कहा.
एक इंटरव्यू में जुनैद ने कहा- शायद थोड़ा ज्यादा हो गया था. वे दोनों सीनियर एक्टर्स हैं, मुझे थोड़ा और अच्छे से पेश आना चाहिए था.
''वे 40 सालों से यहां पर हैं. दोनों शानदार कलाकार हैं. इसलिए शायद मुझे वहां पर अच्छे से बिहेव करना चाहिए था.''
आमिर की 1986 में रीना दत्ता से शादी हुई थी. 2002 में उनका तलाक हुआ. 2005 में किरण से शादी की, 2021 में तलाक लिया.