31 का हुआ आमिर का बेटा, बहन आयरा ने आधी रात मनाया जश्न, भाई पर लुटाया प्यार 

3 Jun 2024

Credit: Instagram

आमिर खान के लाडले बेटे जुनैद खान ने 2 जून को अपना 31वां बर्थडे सेलिब्रेट किया.

31 का हुआ आमिर का बेटा 

जन्मदिन के मौके पर उन्हें चाहने वालों से तमाम तोहफे और बधाइयां मिलीं.

जुनैद के बर्थडे पर उनकी बहन आयरा खान ने भी एक पोस्ट शेयर की है. तस्वीर में जुनैद आधी रात को केक कट करते दिख रहे हैं. 

आयरा ने भाई संग प्यारी सी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि 'तुम बड़े हो रहे हो. तुमने ये पिक लेते हुए कोई नाटक नहीं किया.'

'मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं Junnu. हैप्पी बर्थडे.' आयरा और जुनैद की तस्वीर से भाई-बहन के बीच का बॉन्ड साफ झलक रहा है. 

बता दें कि जुनैद, आमिर और उनकी पहली वाइफ रीना दत्ता के बेटे हैं. जुनैद फिल्म 'महाराज' से डेब्यू करने वाले हैं, जिसमें उनके साथ जयदीप अहलावत भी दिखाई देंगे.

इसके बाद वो ‘लवयापा’ में नजर आएंगे. ये रोमांटिक पिक्चर है, जिसमें खुशी कपूर और जुनैद की जोड़ी दिखने वाली है.