4 जून 2024
फोटो क्रेडिट: सोशल मीडिया
आमिर खान इंडस्ट्री के बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं. अब जल्द ही उनके बड़े बेटे जुनैद खान भी बॉलीवुड में धमाकेदार डेब्यू के लिए तैयार हैं. वो फिल्म 'महाराज' में नजर आएंगे.
जुनैद की डेब्यू फिल्म का टीजर कुछ दिन पहले ही रिलीज हुआ था. साथ ही मूवी के पोस्टर में उन्हें पहचानना मुश्किल हो रहा है. पोस्टर और टीजर में जुनैद खान की फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन को देखा गया.
असल में फिल्म के लिए जुनैद खान ने 2 सालों के अंदर 26 किलो वजन कम किया है. उनकी ट्रांसफॉर्मेशन सही में प्रेरणादायक है.
जुनैद शुरू से ही हाइट में अच्छे हैं. पहले उनका वजन काफी हुआ करता था. लेकिन अब उन्होंने खुद को एकदम बदल लिया है. अब वो एकदम दुबले-पतले हो गए हैं.
बहन आयरा खान की शादी में भी जुनैद खान को एकदम बदले हुए और हैंडसम लुक में देखा गया था. अब 'महाराज' में भी उनका ट्रांसफॉर्मेशन चौंकाने वाला है.
जुनैद खान की पहली फिल्म ‘महाराज’ में एक्टर जयदीप अहलावत भी नजर आएंगे. ये फिल्म 14 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होने वाली है.
'महाराज' के अलावा जुनैद कई बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही है. उन्हें एक फिल्म में साउथ स्टार साई पल्लवी संग देखा जाएगा. तो वहीं खुशी कपूर संग भी एक मूवी में वो नजर आएंगे.