6 FEB 2025
Credit: Instagram
जुनैद खान की लवयापा 7 फरवरी को रिलीज होने वाली है. इस रोमांटिक फिल्म में एक्टर डांस भी करते नजर आएंगे, जो उनकी पर्सनैलिटी से बेहद अलग है.
जुनैद ने आजतक से खास बातचीत की और बताया कि वो डांस से कितना दूर रहते हैं. हालांकि उन्होंने शादियों में जरूर मौज मस्ती की और गानों पर थिरके हैं.
अपना फन साइड रिवील करते हुए जुनैद ने एक मजेदार किस्सा भी सुनाया, जहां उन्होंने दूल्हे के जूते चुराने का काम किया था. इस चोरी का पूरा एग्जीक्यूशन उन्होंने खुद किया था.
जुनैद बोले- फिल्म में तो डीओपी और कोरियोग्राफर ऐसे शूट करते हैं जो देखने में अच्छा लगे. प्रॉपर स्टेप्स दिए जाते हैं, लवयापा के लिए दो-तीन दिन तक रिहर्सल हुई.
हां, मैंने शादियों में थोड़ा थोड़ा डांस किया है. आगे जुनैद ने किस्सा बताते हुए कहा कि लखनऊ में मेरे दोस्त की शादी थी. लड़की तमिल रीति-रिवाज की थी.
उनके यहां जूता चुराने की रस्म नहीं होती. लड़की हमारी कॉलेज की बहुत करीबी दोस्त थी. तो लड़के के पिता ने हमारे पास आकर कहा कि बता दो बहनों को कि दूल्हे के जूते चुराने हैं.
हमने जब बताया तो लड़की की बहन ने मना कर दिया कि मैं ऐसा नहीं करने वाली, तो हमने अपने फ्रेंड ग्रुप में बात की. पूरा प्लान किया, तो लड़कियों ने चोरी की.
जुनैद बोले कि दूल्हे की ओर से 21 हजार मिले थे. लेकिन हमें एक रुपये नहीं मिले. हम लोग प्लानिंग में इतना घुस गए थे कि पैसों पर ध्यान ही नहीं दिया था.
जुनैद लवयापा के बाद पिता आमिर खान की प्रोड्यूस की फिल्म एक दिन में दिखाई देंगे. इसमें उनके साथ साई पल्लवी होंगी. जुनैद बोले कि इसमें उन्हें डांस नहीं करना है.