6 JAN
Credit: Instagram
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान दो बार तलाक का दर्द झेल चुके हैं. आमिर ने पहली शादी 1986 में रीना दत्ता से रचाई थी. इस शादी से उनके दो बच्चे हैं, एक बेटा और एक बेटी.
लेकिन कुछ सालों बाद साल 2002 में आमिर खान का रीना दत्ता से तलाक हो गया था. अब एक्टर के बड़े बेटे जुनैद खान ने अपने मम्मी-पापा के तलाक पर पहली बार चुप्पी तोड़ी है.
एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में जुनैद ने बताया कि उन्होंने पैरेंट्स के तलाक से कैसे डील किया.
जुनैद बोले- मैं जब 8 साल का था, तभी मेरे पेरेंट्स अलग हो गए थे. लेकिन उन्होंने कभी इस चीज को हमें फील नहीं होने दिया.
19 का होने तक मैंने कभी भी उन्हें लड़ता हुआ नहीं देखा था. जब मैं 19 साल का हुआ, तब मैंने पहली बार उन्हें लड़ाई करते देखा था.
हमने उन दोनों को कभी ज्यादा लड़ते-झगड़ते देखा ही नहीं. जब भी बात मेरी और आयरा की होती है तो वो हमेशा एक हो जाते थे.
मुझे लगता है कि ऐसा करके उन्होंने अच्छा ही किया. ये करना काफी मैच्योरिटी की बात है. मेरा मतलब है कि दो अच्छे लोग हमेशा एक साथ अच्छे नहीं होते.
इस तरह कम से कम मुझे ऐसा बचपन मिला, जिसमें दोनों पेरेंट्स काफी खुश थे.
जुनैद ने आगे बताया- हम सभी काफी करीब रहते हैं और अक्सर एक दूसरे से मिलते रहते हैं. हर मंगलवार की शाम को फैमिली चाय पार्टी होती है, जहां मैं, आयरा, मम्मी और पापा साथ होते हैं.
कई बार हम में से कोई बिजी होता है, लेकिन हम कोशिश करते हैं कि हम खाली टाइम निकालकर एक दूसरे से मिलते रहें.
जुनैद खान की बात करें तो 'महाराज' फिल्म के साथ अपना डेब्यू किया. जुनैद अब फिल्म 'लवयापा' में नजर आने वाले हैं. फिल्म में जुनैद के साथ खुशी कपूर दिखेंगी.