बेटी संग जॉइंट थेरेपी ले रहे आमिर खान, लाडली संग सुधारे रिश्ते, बोले- मेंटल हेल्थ को...

18 Nov 2024

Credit: Social Media

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान रियल लाइफ में एक शानदार पिता हैं. वो अपने तीनों बच्चों आयरा, जुनैद और आजाद के काफी क्लोज हैं.

थेरेपी ले रहे आमिर

Credit: Credit name

अब आमिर ने खुद को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. आमिर खान ने बताया है कि वो बेटी आयरा संग जॉइंट थेरेपी ले रहे हैं. 

नेटफ्लिक्स इंडिया के एक वीडियो में आमिर खान ने बताया कि वो अपनी बेटी आयरा संग रिश्ता सुधारने के लिए जॉइंट थेरेपी ले रहे हैं.

आमिर खान बोले- थेरेपी बहुत हेल्पफुल है. आयरा ने मुझे इसके लिए पुश किया. जिसको भी थेरेपी की जरूरत है, मैं जरूर उन्हें इसे लेने की सलाह दूंगा. 

मेरे लिए ये बहुत मददगार साबित हुई है. आयरा और मैंने भी जॉइंट थेरेपी लेनी शुरू कर दी है.

हम दोनों हमारे रिश्ते को बेहतर बनाने के लिए थेरेपिस्ट के पास जाते हैं. सालों से जिन मुद्दों की वजह से हमारे बीच दूरियां आई हैं उनपर बात करते हैं. 

आयरा ने भी अपने पापा की बात पर सहमति जताई. उन्होंने कहा कि पेरेंट्स संग स्ट्रॉन्ग बॉन्ड बनाने के लिए थेरेपी काफी जरूरी है. 

थेरेपी पर आमिर आगे बोले- थेरेपी एक बहुत पावरफुल चीज है. मैं काफी इंटेलीजेंट हूं. मैं सेंसिबल भी हूं. मुझे लगता था कि अगर कोई समस्या होती है तो मैं उसे खुद सुलझा सकता हूं. लेकिन नहीं, ऐसा नहीं है.

इससे फर्क नहीं पड़ता है कि आप कितने इंटेलीजेंट हो. हम हमारे दिमाग के बारे में बहुत कम जानते हैं. इसमें थेरेपिस्ट हमारी मदद करता है.

इंडिया में कई लोगों को ऐसा लगता है कि अगर हम थेरेपिस्ट के पास जा रहे हैं तो हमें मेंटल प्रॉब्लम है. हम नहीं चाहते कि लोगों को इसके बारे में पता चले.

लेकिन थेरेपी की मदद लेने में कोई प्रॉब्लम नहीं है. मुझे थेरेपी से बहुत फायदा हुआ है.