1 FEB
Credit: Instagram
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की प्रोफेशनल जर्नी शानदार रही है, लेकिन पर्सनल लाइफ में एक्टर ने काफी उतार-चढ़ाव का सामना किया है.
Credit: Credit name
आमिर खान की दो शादियां टूट चुकी हैं. मगर अब एक बार फिर आमिर अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं.
Credit: Credit name
रिपोर्ट्स की मानें तो आमिर खान की जिंदगी में फिर से प्यार ने दस्तक दी है. आमिर बेंगलुरु की रहने वाली लड़की के प्यार में हैं. वो परिवार को भी उस लड़की से मिलवा चुके हैं.
Credit: Credit name
रिपोर्ट के मुताबिक, आमिर खान सीरियस रिलेशनशिप में हैं. हालांकि, अभी तक कुछ भी आफिशियल नहीं हुआ है.
Credit: Credit name
फिल्मफेयर की रिपोर्ट के मुताबिक, 59 साल के आमिर खान एक मिस्ट्री गर्ल संग सीरियस रिलेशनशिप में हैं. दोनों का रिश्ता काफी सीरियस है.
Credit: Credit name
सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट में बताया गया है- आमिर की मिस्ट्री पार्टनर बेंगलुरु से है. हमें उनकी प्राइवेसी की इज्जत करनी चाहिए और उनकी पर्सनल डिटेल्स रिवील नहीं करनी चाहिए.
Credit: Credit name
आमिर ने हाल ही में अपनी लेडी लव को पूरी फैमिली से इंट्रोड्यूस किया है. सभी की मुलाकात काफी अच्छी रही.
Credit: Credit name
आमिर की मैरिड लाइफ की बात करें तो उन्होंने साल 1986 में पहली शादी रीना दत्ता से की थी. इस शादी से आमिर के दो बच्चे हैं- आयरा और जुनैद.
Credit: Credit name
मगर 2002 में दोनों का तलाक हो गया था. इसके बाद 2005 में आमिर ने किरण राव संग शादी रचाई थी. ये शादी भी ज्यादा चली नहीं. 2021 में दोनों ने तलाक की अनाउंसमेंट कर दी थी. इस शादी से आमिर का एक बेटा है आजाद.
Credit: Credit name
अब आमिर तीसरी बार दूल्हा बनते हैं या नहीं, ये तो एक्टर खुद ही बता सकते हैं, क्योंकि उन्होंने अब तक अपने रिलेशनशिप की खबरों को कंफर्म नहीं किया है.
Credit: Credit name